सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक (पश्चिम) यू के बंसल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर पाकिस्तान की बढ़ी गतिविधियों को असामान्य बताते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार एवं मुस्तैद है.
राजस्थान के जैसलमेर, बाडमेर के सीमावर्ती इलाकों के दौरे पर आए महानिदेशक बंसल ने जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल सेक्टर हडक्र्वाटर में बुधवार को एक खास बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दोनों तरफ आपसी संबंधों को सुधारने के संदर्भ में नई पहल तो होना दूर, इसके विपरीत माहौल खराब हो गया है.
बंसल ने कहा है कि गुजरात के अरब सागर में क्रीक इलाके में पाकिस्तानी सेना व पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं, जोकि असामान्य है.