scorecardresearch
 

तेल की बढ़ी कीमतें कम नहीं होंगीः सोनिया गांधी

कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि तेल की बढ़ी हुई कीमतें वापस नहीं ली जाएंगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तेल के बढ़े दामों पर वित्त मत्री प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया गया.

Advertisement
X

तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अपनी पार्टी से उठ रही आवाजों को शांत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों के साथ बैठक की. बैठक में सोनिया ने अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने तेल के दामों में बढ़ोतरी का फैसला कर अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया है. और पार्टी तेल के दामों में किसी भी तरह की कमी के पक्ष में नहीं.

Advertisement

कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि तेल की बढ़ी हुई कीमतें वापस नहीं ली जाएंगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तेल के बढ़े दामों पर वित्त मत्री प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया गया.

इस बैठक में सोनिया गांधी ने संसद में विपक्ष के रवैये की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही नहीं चलने देना सर्वथा अनुचित है.

Advertisement
Advertisement