मुंबई के रेलवे स्टेशनो की सुरक्षा एक बार फिर बढ़ा दी गई है. सूत्रों के अनुसार आईबी ने महाराष्ट्र सरकार को मुंबई के स्टेशनो को आतंकियो के निशाने पर होने की सूचना दी है वहीं जीआरपी का कहना है की हर साल 11 जुलाई से पहले रेलवे स्टेशनो की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है.
गुरवार को एकाएक मुंबई के कई रेलवे स्टेशनो पर सुरक्षाकर्मियो की गहमागहमी बढ़ गई. डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड भी एकाएक हरकत में आ गए. जगह जगह स्टेशनो पर लोगो के सामानों की चेकिंग भी शुरू हो गई पुलिस के मुताबिक हर साल 11 जुलाई के पहले रेल और स्टेशनो की सुरक्षा बढ़ना आम बात है.
लेकिन सूत्रों के अनुसार आईबी ने महाराष्ट्र सरकार को सूचना दी है कि मुंबई के कई रेलवे स्टेशन आतंकवादियो के निशाने पर हैं, जिसके बाद ही मुंबई के ज्यादातर रेलवे स्टेशनो की सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है. हालांकि जीआरपी का कहना है कि ऐसी हिदायते पूरे साल आती रहती हैं. वजह जो भी हो, इस बढ़ी सुरक्षा ने कुछ दिनों के लिए ही सही रेलों में सफ़र करने वाले आम इंसान को सुरक्षित होने का एहसास तो करा दिया है.