scorecardresearch
 

'ये नवयुग है, नवभारत है': जानें युवाओं से जुड़े मुद्दों पर लाल किले से क्‍या बोले पीएम मोदी

देश को आजादी मिले आज 71 साल पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. अपने भाषण में मोदी ने युवाओं से जुड़े मसलों पर फोकस किया.

Advertisement
X
लाल किले के प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी
लाल किले के प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधि‍त किया. अपने भाषण में उन्होंने आदिवासियों से लेकर गरीबी और युवाओं द्वारा शुरू किए गए स्‍टार्टअप तक की बात की. मोदी ने अपने भाषण में आदिवासी बच्‍चों द्वारा एवरेस्‍ट फतह का जिक्र किया .

पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में किए गए कामों की रफ्तार की तुलना यूपीए सरकार के कार्यकाल से की. मोदी ने कहा कि अगर हम योजनाओं पर 2013 की गति से काम करते तो हमें उन्‍हें पूरा करने में पीढ़ियां लग जाती. मोदी के अनुसार उनके 4 साल के कार्यकाल में देश बदलाव महसूस कर रहा है. आपसी सहयोग से देश में बदलाव आया है. मोदी ने अपने भाषण में कहा कि चौथा औद्योगिक क्रांति भारत करेगा. मोदी ने इस बार अपने भाषण में युवाओं से जुड़े मसलों रोजगार, कालाधन, डिजिटल इंडिया आदि पर फोकस किया.

Advertisement

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज हमारे देश की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 से कम उम्र की है, इसलिए सारे विश्व की नजर हम पर बनी हुई है. मोदी ने कहा कि टायर 2 और टायर 3 सिटी में स्‍टार्टअप की बाढ़ आई हुई है. देश में नए एम्‍स और आईआईटी बनाए जा रहे हैं. हम डिजिटल इंडिया मिशन के साथ काम कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि भारत अरबों डॉलर के निवेश का केंद्र बन गया है. मोदी के अनुसार पहले दुनिया भारत को सोया हुआ हाथी कहती थी, लेकिन अब कहती है कि सोया हुआ ह‍ाथी जाग गया है.

सर्जिकल स्‍ट्राइक से किए दुश्‍मनों के दांत खट्टे

मोदी ने कहा कि सपने बड़े होने चाहिए. मोदी ने कहा कि देश की सेना सर्जिकल स्‍ट्राइक का दुश्‍मनों के दांत खट्टे करती है. उन्होंने कहा कि आज सेना में इतना दम है कि वह सर्जिकल स्ट्राइक करती है. लालकिले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम दिव्यांग भाइयों-बहनों के लिए कॉमन साइन डिक्शनरी पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें बड़े लक्ष्यों को लेकर आगे चलना होगा. मोदी ने कहा जब हौसलें बुलंद होते थे तो बेनामी संपत्‍त‍ि का कानून भी आसानी से लागू होता है. मोदी ने कहा कि हम देश हित में कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटते.

Advertisement

4 करोड़ नौजवानों ने लिया पहली बार लिया लोन

मोदी ने कहा देश के विकास के सारे मानदंडों को युवाओं ने बदल दिया है. मोदी के अनुसार 13 करोड़ रुपये मुद्रा योजना के तहत लोन दिए गए हैं. मोदी ने कहा कि खास बात यह है कि 4 करोड़ वे नौजवान हैं, जिन्‍होंने पहली बार लोन लिया है. यहीं नहीं गांवों में युवा 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं. डिजिटल इंडिया के साथ वे गांवों को विश्‍व से जोड़ रहे हैं. मोदी ने कहा कि 2022 तक भारत का बेटा या बेटी गगनयान से अंतरिक्ष तक जाएगा. मोदी ने कहा कि अपनी धरती से तिरंगा के साथ अंतरिक्ष में जाएगा भारतीय. मोदी ने कहा कि मानव को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाले चौथा देश बनेंगे. मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्‍ट के जवान बीपीओ खोल रहे हैं. नॉर्थ ईस्‍ट के युवा इंटरनेशनल मंच पर स्‍पोर्ट्स में पदक ला रहे हैं. खेल के मैदान में नॉर्थ ईस्‍ट की धमक बढ़ी है. हमने चार साल में दिल्‍ली को नॉर्थ ईस्‍ट के दरवाजे पर लाकर ख़ड़ा कर दिया है.

बन गए आर्थिक शक्‍त‍ि

2014 से पहले दुनिया की गणमान्य संस्थाएं और अर्थशास्त्री कभी हमारे देश के लिए क्या कहा करते थे, वो भी एक जमाना था जब वह कहते थे कि हिंदुस्तानी की इकॉनोमी बड़ी रिस्क से भरी है वही लोग आज हमारे रिफॉर्म की तारीफ कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि डब्‍ल्‍यूएचओ के अनुसार स्‍वच्‍छ भारत मिशन से 3 लाख गरीब बच्‍चे मरने से बच गए. मोदी ने कहा कि जल्‍द जन आरोग्‍य योजना की शुरुआत होगी. 10 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. 25 सितंबर दीनदयाल उपाध्‍याय के जन्‍मदिवस पर से यह योजना लागू होगी. हर परिवार का 5 लाख का बीमा होगा.

Advertisement

'कालेधन को माफ नहीं कर सकते हैं'

मोदी ने कहा कि हम कालेधन को माफ नहीं कर सकते हैं. मोदी ने कहा कि हमने भाई भतीजेवाद को खत्‍म कर दिया गया है. दिल्‍ली के गलियारों से पावर ब्रेकर गायब हो गए हैं. 3 लाख संदिग्‍ध कंपनियों पर ताले लग गए हैं. गरीबों के सशक्‍त‍िकरण पर मोदी ने कहा कि एक संस्‍था की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 2 साल में 5 करो़ड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. गरीब को सशक्‍त बनाना ही उपाय है.

मोदी ने कहा कि 6 करोड़ ऐसे लाभार्थी थे जो कभी पैदा नहीं हुए उनके नाम पर सरकारी धन गलत तरीके से जमा किया जा रहा था. हमने इस पर लगाम लगाया. मोदी के अनुसार इसका असर यह हुआ कि 90 हजार करोड़ रुपया जो गलत लोगों के हाथ में जा सकता था, वह आज देश के तिजोरी में बचे हुए है. हमने बिचौलिए को गलत करने से रोका है, सरकारी योजनाओं का लाभ गलत लोगों के हाथों में जाने से रोका है. मोदी ने कहा कि वे ईमानदार करदाताओं को नमन करते हैं. मोदी ने कहा कि 2013 में डायरेक्‍ट टैक्‍स देने वालों की संख्‍या लगभग 4 करोड़ थी तो 4 साल में दोगुना होकर पौने 7 करोड़ गई है. वहीं इनडायरेक्‍ट टैक्‍स का आंकड़ा 2013 तक 70 लाख था, जो अब जीएसटी लागू होने के बाद 1 करोड़ 16 लाख तक पहुंच गया है.

Advertisement

सशस्‍त्र सेना में महिलाओं को स्‍थायी कमिशन

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढाने का काम कर रही है. हमारे सुप्रीम कोर्ट में अब 3 महिला नागरिक सुप्रीम कोर्ट में जज बनी हुई हैं. मोदी ने लड़कियों के लिए स्‍पेशल घोषणा की. मोदी ने कहा कि सशस्‍त्र सेना में महिलाओं को स्‍थायी कमिशन दिया जाएगा. मोदी ने कहा कि ब्‍लात्‍कार की सोच पर प्रहार करने की जरूरत भी है. मोदी ने कहा कि हम मुस्‍लिम महिलाओं को यकीन दिलाना चाहते हैं कि हम उनके हित के कार्य से पीछे नहीं हटेंगे.

2017 में 2018 की बात की थी

पीएम मोदी ने पिछले साल स्‍वतंत्रता दिवस 2018 की बात भी की थी. मोदी ने कहा था ''सभी को उस बात को लेकर आगे चलना चाहिए कि आने वाले 2018 की 1 जनवरी सामान्य नहीं होगी. 21वीं शताब्दी में जन्मे नौजवानों के लिए यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण वर्ष है. अब युवा 18 साल के हो गए हैं, जो कि देश को आगे बढ़ाएंगे.'' आपको बता दें कि मोदी ने 2014 में कहा था  'भारत विश्व का सबसे ज्यादा नौजवानों वाला देश है. पर हमने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया. स्किल डेवलपमेंट के जरिए देश के नौजवानों को स्किल सिखाने की कोशिश की जाएगी. स्किल ऐसे सिखाए जाएंगे जो देश के नौजवानों को आगे बढ़ाया. जो जॉब क्रिएट करने के सामर्थ्य नहीं हैं हम उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काबिल बनाने के लिए काम करेंगे.'

Advertisement
Advertisement