scorecardresearch
 

2 करोड़ घर, हर गांव में ब्रॉडबैंड, PM मोदी ने बताया न्यू इंडिया का प्लान

देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थ सेंटर, जल शक्ति मिशन, गांव-गांव तक ब्रॉडबैंड की पहुंच और फाइबर कनेक्टिविटी का जिक्र किया.

Advertisement
X
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन (तस्वीर-इंडिया टुडे)
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन (तस्वीर-इंडिया टुडे)

Advertisement

देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े ऐलान किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में हेल्थ सेंटर, जल शक्ति मिशन, ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड की पहुंच, फाइबर कनेक्टिविटी और भ्रष्टाचार से मुक्ति की बात कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश को आगे बढ़ाना और बदलाव लाना है. हमें अपने देश में नई ऊंचाईयों को पार करना है. देश के 130 करोड़ लोगों को मिलकर करना है. देश का प्रधानमंत्री भी देश का एक बालक है. आने वाले दिनों में हमें कई काम करना है.'

पीएम मोदी की बड़ी घोषणाएं

-1.5 लाख हेल्थ सेंटर बनाना होगा

- हर तीन लोकसभा के बीच एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना होगा

- 2 करोड़ से अधिक लोगों के लिए घर बनाना है

- 15 करोड़ घरों में पीने का पानी पहुंचाना है

Advertisement

- सवा लाख किलोमीटर गांव की सड़कों को बनाना है

- हर गांव को ब्रॉडबैंड और फाइबर कनेक्विटी से जोड़ना है

- 50 हजार से ज्यादा नए स्टार्ट अप का जाल बिछाना है

हर घर जल के लिए पीएम ने किया मिशन का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से कहा कि हमारी सरकार ने देश में गरीबी कम करने की दिशा में आगे कदम बढ़ाए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक हर दल की सरकार ने देश की भलाई में कुछ ना कुछ किया है, लेकिन अभी भी 50 फीसदी लोगों के घरों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. लोगों को पीने के पानी के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार अब हर घर में जल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. पीएम ने इस दौरान जल जीवन मिशन का ऐलान किया और साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया. इसके तहत जल संचय, समुद्री पानी का इस्तेमाल, वेस्ट वाटर का इस्तेमाल, कम पानी में खेती के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी. प्रधानमंत्री ने इस दौरान जिक्र किया कि एक संत ने सौ साल पहले ही कह दिया था कि एक दिन आएगा जब पानी किराने की दुकान में बिकेगा.

Advertisement

भ्रष्टाचार की बीमारी को दूर करने की जरूरत

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हम आजादी के 75 साल मनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में बदलाव होना जरूरी है और ये भ्रष्टाचार से मुक्त होनी चाहिए. हमारे इस मिशन में जो रुकावट बन रहे थे, हमने उनकी छुट्टी कर दी और कहा कि आपका रास्ता अलग है. देश में भाई-भतीजावाद एक दीमक की तरह है, इस बीमारी को भगाना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement