स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साहस और वीरता का परिचय देने वाले सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को वीरता पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कीर्ति चक्र, वीर चक्र और शौर्य चक्र समेत कई पुरस्कार जवानों को प्रदान किए जाएंगे. 132 जवानों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. ले. कर्नल. अजय सिंह कुशवाहा, मेजर विभूति शंकर ढोंडियाल (मरणोपरांत), कैप्टन महेश कुमार भूरे, लांस नायक संदीप सिंह (मरणोपरांत), सिपाही ब्रिजेश कुमार सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
सेना के सपर प्रकाश जाधव को और सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट हरपाल सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा बीएसएफ के 56 अधिकारियों को भी पुलिस मेडल्स से सम्मानित किया जाएगा. वीरता के लिए 5 को पुलिस मेडल, अन्य 5 को प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए प्रेसिडेंट्स पुलिस मेडल और 46 को मेधावी सेवाओं के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
56 Border Security of Force (BSF) officials have been conferred with Police Medals on the eve of 73rd #IndependenceDay 2019. 05 Police Medal for Gallantry, 05 President’s Police Medal for Distinguished Service and 46 Police Medal for Meritorious service. (Pic courtesy: BSF) pic.twitter.com/PaQVYjy7KU
— ANI (@ANI) August 14, 2019
वहीं भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वीर चक्र से नवाजे जाएंगे. अभिनंदन ने 27 फरवरी 2019 को अपने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान के एफ-16 विमान का पीछा करते हुए उसे मार गिराया था. बाद में उनका विमान एक मिसाइल का निशाना बन गया जिसके बाद वह पीओके में फंस गए थे. अभिनंदन के अलावा भारतीय वायुसेना के उन पायलटों को भी स्वतंत्रता दिवस के मौके सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वाड्रन लीडर राहुल बसोया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी, शशांक सिंह को वायु सेना पदक (वीरता) दिया जाएगा. ये सभी मिराज 2000 लड़ाकू विमान के पायलट हैं. इन्होंने ही पाकिस्तान के बालाकोट शहर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी शिविरों पर एयरस्ट्राइक की थी.
बता दें 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया था.