भारत और दक्षिण कोरिया जल्दी ही एक परमाणु ऊर्जा सहयोग समझौते के लिए जल्दी ही बातचीत शुरू करेंगे. इस बीच दोनों देशों ने आर्थिक तथा सांस्कृतिक संबंधों में विस्तार के लिए आज सोल में तीन करारों पर दस्तखत किये.
कोरिया की सरकारी यात्रा पर गये विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने अपने कोरियाई समकक्ष यू म्यूंग ह्वान के साथ भारत-आरओके संयुक्त आयोग की छठी बैठक की सह अध्यक्षता की, जिसमें दोनों पक्ष ‘परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमालों पर अंतर-सरकारी सहमति’ के निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए बातचीत शुरू करने पर राजी हुए.
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘दोनों मंत्रियों ने परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमालों पर अंतर-सरकारी सहमति के मसौदे के पहले ही हो चुके आदान-प्रदान की बात करते हुए जल्दी से जल्दी सहमति के निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए बातचीत शुरू करने की सहमति जतायी.’’ दोनों देशों ने लघु और मध्यम उद्योगों के क्षेत्र में सहयोग पर एक करार सहित तीन सहमति-पत्रों (एमओयू) पर दस्तखत भी किये.