scorecardresearch
 

भारत की पाकिस्तान से प्रतिस्पर्धा नहीं: मेनन

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने शुक्रवार को कहा कि भारत क्षेत्र में पाकिस्तान सहित किसी भी देश से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा और यह 'विदेशी भूराजनीतिक संतुलक' के रूप में काम नहीं करेगा.

Advertisement
X
शिवशंकर मेनन
शिवशंकर मेनन

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने शुक्रवार को कहा कि भारत क्षेत्र में पाकिस्तान सहित किसी भी देश से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा और यह 'विदेशी भूराजनीतिक संतुलक' के रूप में काम नहीं करेगा.

Advertisement

'पश्चिमी एशिया में उभरती प्रवृत्तियां: क्षेत्रीय एवं वैश्विक प्रभाव' विषय पर 15वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन, 2013 को संबोधित करते हुए मेनन ने कहा कि भारत क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा.

उन्होंने कहा, 'हम स्वयं को विदेशी भूराजनीतिक संतुलक के रूप में नहीं देखते. हम क्षेत्र का हिस्सा हैं, हम दूर के नहीं हैं. हम अपने सहभागियों के साथ पूरे क्षेत्र में काम करेंगे. हम पाकिस्तान सहित किसी से भी प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे.'

मेनन ने कहा कि चरमपंथ से लड़ना भारत तथा पश्चिम एशिया का साझा उद्देश्य है. सीरिया में जारी संकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका समाधान राजनीतिक प्रक्रिया के तहत और सीरियाई नागरिकों को करने देना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि भारत सीरिया संकट के समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत लखदर ब्राहिमी के प्रयासों सहित सभी शांति प्रक्रिया का समर्थन करेगा. गौरतलब है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार के खिलाफ पिछले करीब दो साल से विद्रोह जारी हैं. सुरक्षा बलों ने भी विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों पक्षों की कार्रवाई में अब तक हजारों सीरियाई नागरिक मारे जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement