scorecardresearch
 

भारत की ताकत में इजाफा, 700Km क्षमता वाली अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत में  विकसित 5000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम अग्नि-5 का ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप से सफल परीक्षण किया गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

भारत में विकसित कम दूरी के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का मंगलवार को ओडिशा तट से सटे अब्दुल कलाम द्वीप से सफल परीक्षण किया गया. यह टेस्ट भारतीय सेना के स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड द्वारा सुबह 8:30 बजे संचालित किया गया.

यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु क्षमता सक्षम मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है.

हाल ही में 5000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम अग्नि-5 का ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप से सफल परीक्षण किया गया था. अग्नि-5 कई हथियार ले जाने में सक्षम होगा. एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम के खिलाफ विरोधी कार्रवाई भी करेगा. परमाणु क्षमता से लैस इस मिसाइल की रेंज में पूरा चीन और पाकिस्तान आएंगे. रक्षामंत्री सीतारमण ने अग्नि-5 के सफल परीक्षण की ट्वीट कर बधाई दी.

Advertisement

अग्नि-5 अग्नि सीरीज की मिसाइलें हैं जिन्हें डीआरडीओ ने विकसित किया है. पृथ्वी और धनुष जैसी कम दूरी तक मारे करने में सक्षम मिसाइलों के अलावा भारत के बेड़े में अग्नि-1, अग्नि-2 और अग्नि-3 मिसाइलें हैं. इन्हें पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. अग्नि-4 और अग्नि-5 मिसाइलों को चीन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

Advertisement
Advertisement