पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कहा है कि भारत अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के दबाव में पाकिस्तान से बातचीत को राजी हुआ है. इससे पहले कल भारत ने पाकिस्तान के सामने द्विपक्षीय बातचीत का प्रस्ताव रखा था. हालांकि इस मसले पर भारत की विपक्षी पार्टी सहमत नहीं है. बीजेपी ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है.
इससे पहले द्विपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने के भारत के प्रस्ताव का पाकिस्तान ने स्वागत किया था. पाकिस्तान ने ज़ोर देकर कहा था कि बातचीत नतीजों पर लक्षित होनी चाहिए और उसमें कश्मीर, जल के बंटवारे सहित सभी मुद्दों को शामिल किया जाना चाहिए. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने बातचीत की पेशकश पर कहा कि यह सकारात्मक शुरुआत है और पाकिस्तान समग्र बातचीत प्रक्रिया की ओर उठाए गए कदमों का स्वागत करता है.