भारतीय वायु सेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक पर विभिन्न सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या विंग कमांडर अभिनंदन फिर से आसमान में उड़ान भर सकेंगे.
इस सवाल के जवाब में एयर चीफ मार्शल ने कहा कि फिलहाल अभिनंदन के मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं. वह मेडिकली फिट होते हैं तो फिर से फाइटर प्लेन उड़ा सकेंगे.
अभिनंदन के बारे में पूछे गए पत्रकारों के सवाल के जवाब में धनोआ ने कहा कि उनका फिर से जहाज उड़ाना पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. एयर चीफ मार्शल ने कहा कि इसलिए इजेक्शन के बाद उनका मेडिकल चेकअप किया गया. उन्हें जिस भी इलाज की जरूरत होगी, उन्हें वह इलाज दिया जाएगा. एक बार वह फिट हो गए तो फिर से फाइटर कॉकपिट में बैठेंगे.
Air Chief Marshal BS Dhanoa:Whether he (Wing Commander #Abhinandan) flies or not depends on his medical fitness. That's why post ejection, he has undergone medical check. Whatever treatment required, will be given. Once we get his medical fitness, he will get into fighter cockpit pic.twitter.com/2ykp5aon3h
— ANI (@ANI) March 4, 2019
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इस एयरस्ट्राइक के बाद बौखलाई पाकिस्तानी वायुसेना ने इसके अगले दिन भारतीय वायु सीमा में तीन F-16 के साथ प्रवेश किया था. इनका पीछा करते हुए अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए थे.
बता दें कि अभिनंदन वर्धमान मिग-21 बाइसन में सवार थे और भारतीय वायु सीमा में अतिक्रमण करने वाले पाकिस्तान के F-16 का पीछा करते हुए पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे. उन्होंने पाकिस्तानी सेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था. इसके बाद उन्हें अपने फाइटर प्लेन से इजेक्ट होना पड़ा था, जिसमें उनकी कमर और पसलियों में चोट आ गई थी.
पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को अपनी हिरासत में ले लिया था. उन्हें करीब 60 घंटे पाकिस्तानी सेना ने अपनी हिरासत में रखा था और चौतरफा दवाब के बाद रिहा करने का फैसला लिया था. हालांकि, पाकिस्तान ने अभिनंदन की वर्दी और पिस्टल अपने पास ही रख ली थी. फिलहाल अभिनंदन अपना इलाज करवा रहे हैं.