भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार ने एक अलग अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी है.
मेहर तरार मंगलवार को यह खबर आने के बाद ट्वीट कर कहा, 'आगामी चुनावों के पहले भारत यह दावा कर रहा है कि उसने पाकिस्तान पर हमला किया है. यह एक ऐसी चुनाव पूर्व रणनीति है जो बीजेपी को चुनाव जिता सकती है, जबकि उसे पहले बहुमत न मिल पाने की आशंका थी. मुबारक हो मिस्टर मोदी.'
India claiming to attack Pakistan before the upcoming Indian elections is that pre-electoral strategy that will win BJP the election that at the moment it is afraid it may win but without a clear majority.
Mubarak, Mr Modi
— Mehr Tarar (@MehrTarar) February 26, 2019
गौरतलब है कि पुलवामा में जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया है. एक दर्जन मिराज विमानों ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर लगभग 1000 किलो विस्फोटक गिराए हैं. वायुसेना ने PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है.
पाकिस्तान सरकार और बुद्धिजीवियों की एक जमात पहले से यह आरोप लगाती रही है कि मोदी सरकार चुनावों में अपने फायदे के लिए जंग के जुनून को बढ़ावा दे रही है. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा था कि बगैर सोच समझे और बिना सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाए गए हैं.
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने जवाब देने के लिए थोड़ा वक्त लिया, जो इल्जाम लगाए गए थे उसकी तहकीकात की. मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि भारत की ओर से कहा जा रहा है कि हम जंग की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि भारत जंग की धमकी दे रहा है. ऐसे में हमें अधिकार है कि हम जंग की धमकी के बीच अपनी तैयारी रखें.
गफूर ने कहा था कि पाकिस्तान जंग की शुरुआत करने में नहीं लगा है, लेकिन अगर दूसरी तरफ से युद्ध थोपा जाता है तो हम इसका माकूल जवाब देंगे. पाक आर्मी का आरोप था कि भारत में चुनाव का माहौल चल रहा है और पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग करने की कोशिश हो रही है.