scorecardresearch
 

भारत का एयर स्ट्राइक, पाक पत्रकार ने अलग अंदाज में दी PM मोदी को बधाई

पुलवामा हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक किया है जिससे जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए हैं. इस पर पाकिस्तान की एक पत्रकार ने ट्वीट कर अलग अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी है.

Advertisement
X
भारतीय वायुसेना के मिराज 200 विमानों ने पाक में किया एयरस्ट्राइक (फाइल फोटो)
भारतीय वायुसेना के मिराज 200 विमानों ने पाक में किया एयरस्ट्राइक (फाइल फोटो)

Advertisement

भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार ने एक अलग अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी है.

मेहर तरार मंगलवार को यह खबर आने के बाद ट्वीट कर कहा, 'आगामी चुनावों के पहले भारत यह दावा कर रहा है कि उसने पाकिस्तान पर हमला किया है. यह एक ऐसी चुनाव पूर्व रणनीति है जो बीजेपी को चुनाव जिता सकती है, जबकि उसे पहले बहुमत न मिल पाने की आशंका थी. मुबारक हो मिस्टर मोदी.' 

गौरतलब है कि पुलवामा में जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया है. एक दर्जन मिराज विमानों ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर लगभग 1000 किलो विस्फोटक गिराए हैं. वायुसेना ने PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है.

Advertisement

पाकिस्तान सरकार और बुद्धिजीवियों की एक जमात पहले से यह आरोप लगाती रही है कि मोदी सरकार चुनावों में अपने फायदे के लिए जंग के जुनून को बढ़ावा दे रही है. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा था कि बगैर सोच समझे और बिना सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने जवाब देने के लिए थोड़ा वक्त लिया, जो इल्जाम लगाए गए थे उसकी तहकीकात की. मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि भारत की ओर से कहा जा रहा है कि हम जंग की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि भारत जंग की धमकी दे रहा है. ऐसे में हमें अधिकार है कि हम जंग की धमकी के बीच अपनी तैयारी रखें.

गफूर ने कहा था कि पाकिस्तान जंग की शुरुआत करने में नहीं लगा है, लेकिन अगर दूसरी तरफ से युद्ध थोपा जाता है तो हम इसका माकूल जवाब देंगे. पाक आर्मी का आरोप था कि भारत में चुनाव का माहौल चल रहा है और पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग करने की कोशिश हो रही है.

Advertisement
Advertisement