scorecardresearch
 

चीन पर लगाम कसने के लिये हाथ मिलाये भारत-अमेरिका

अमेरिका के एक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ ने सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण हिंद महासागर में चीन के बढ़ते हुये प्रभाव और सैन्य क्षमता को संतुलित करने तथा उसके प्रभाव को कम करने के लिये ओबामा प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह भारत के साथ हाथ मिलाये.

Advertisement
X

अमेरिका के एक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ ने सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण हिंद महासागर में चीन के बढ़ते हुये प्रभाव और सैन्य क्षमता को संतुलित करने तथा उसके प्रभाव को कम करने के लिये ओबामा प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह भारत के साथ हाथ मिलाये.

Advertisement

हेरिटेज फाउंडेशन के देन चेंग का मानना है कि हिंद महासागर, चीन के बढ़ते आर्थिक और सुरक्षा हितों के लिये लगतार महत्वपूर्ण होता जा रहा है. चेंग ने कहा कि चीन अपनी चर्चित ‘स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स’ की नीति के जरिये भारत के पडोसी देशों को अपना मित्र बनाकर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा है.

चेंग ने कहा कि चीन अपनी इस नीति से दो हित साध रहा है, एक तरफ तो वह अपने आर्थिक और सैन्य हितों की सुरक्षा कर रहा है तो दूसरी तरफ वह ‘उभरते हुये भारत’ को संतुलित करना चाह रहा है.

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगातार बढ़ते चीनी प्रभाव को देखते हुये यह जरूरी हो गया है कि अमेरिका हिंद महासागर में पीछे नहीं रहे बल्कि इलाके में अपनी उपस्थिति लगातार बढ़ाये.

भारत और अमेरिका एक- दूसरे के साथ संवाद में रहने और क्षेत्र में पुन: प्रवेश की दिक्कतों से बचने के अपने संकल्प का संकेत देंगे.

Advertisement

चेंग ने कहा कि आने वाले समय में चीनी सामरिक योजनाकारों को हिंद महासागर में चीनी हितों पर ध्यान देना होगा.

Advertisement
Advertisement