भारत और मालदीव ने टैक्स के बारे में सूचनाएं साझा करने और अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन से मिलने वाली आय पर दोहरे टैक्स से बचाव के लिए सोमवार को दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गय्यूम की भारत यात्रा के दौरान ये समझौते किए गए. वह दो दिन की यात्रा पर यहां आए हुए हैं.
टैक्स चोरी में लगेगी लगाम
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘पहला समझौता टैक्स से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए है. इसमें टैक्स उद्देश्य के लिए दोनों देशों के बीच बैंक सूचना शामिल है. इससे कर चोरी और टैक्स से बचने के उपायों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.’ बयान के अनुसार समझौता पारदर्शिता और सूचना के आदान प्रदान के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है.
टैक्स से बचाव के लिए भी एक समझौता
वित्त मंत्रालय ने कहा कि समझौते से टैक्स मामलों में सूचना के प्रभावी आदान-प्रदान को लेकर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा. बयान में कहा गया है कि दूसरा समझौता भारत और मालदीव के एयरलाइन उपक्रमों के लिए दोहरे टैक्स से बचाव के लिए है. बयान के अनुसार दूसरा समझौता भारत और मालदीव के एयरलाइन उपक्रमों के लिए टैक्स निश्चितता उपलब्ध कराएगा.