scorecardresearch
 

संयम बरतें भारत और प‍ाकिस्‍तान: अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्‍तान को संयम से काम लेना चाहिए और ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे बात बिगड़े.

Advertisement
X

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अमेरिका ने चिंता जताई है. अमेरिकी इंटेलिजेंस पाकिस्तानी फौज की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए है.

अमेरिका इस बात से भी चिंतित है कि कहीं पाकिस्तान अफगानिस्तान बॉर्डर पर तैनात अपनी फौज को भारतीय सीमा की तरफ न भेजने लगे. सूत्रों के अनुसार अमेरिका ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि पाकिस्तान अपने पश्चिमोत्तर इलाके पर ही ध्यान रखेगा, जहां आतंकवादी गतिविधियां जारी हैं.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि मुश्किल की इस घड़ी में दोनों देशों को संयम से काम लेना चाहिए और ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे बात बिगड़े.

Advertisement
Advertisement