भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के बचे हुए तीन मैचों के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारतीय टीम ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में इंग्लैंड पर दूसरे वनडे में आठ विकेट से जीत दर्ज कर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है इसलिये चयन समिति ने वनडे टीम में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला किया.
लेकिन चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 मुकाबले के लिये दो बदलाव किये हैं . इसमें सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पार्थिव पटेल की जगह रोबिन उथप्पा और यूसुफ पठान को जगह दी गयी है.
टीम इस प्रकार है.
वनडे: महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर कप्तान), पार्थिव पटेल, अजिंक्या रहाणे, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, उमेश यादव, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा, श्रीनाथ अरविंद और वरूण आरोन.
टी20: महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर कप्तान), अजिंक्या रहाणे, रोबिन उथप्पा, विराट कोहली, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, यूसुफ पठान, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, उमेश यादव, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा, श्रीनाथ अरविंद और वरूण आरोन.