scorecardresearch
 

भारत ने पाकिस्तान से रहमान मलिक का दौरा स्थगित करने को कहा

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वीजा समझौते को मूर्त रूप लेने में अभी और वक्त लगेगा क्योंकि भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से उसके गृह मंत्री रहमान मलिक की 22-23 नवंबर की भारत यात्रा को स्थगित करने को कहा है.

Advertisement
X
रहमान मलिक
रहमान मलिक

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वीजा समझौते को मूर्त रूप लेने में अभी और वक्त लगेगा क्योंकि भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से उसके गृह मंत्री रहमान मलिक की 22-23 नवंबर की भारत यात्रा को स्थगित करने को कहा है.

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित तिथि हमारे लिए उपयुक्त नहीं है, इसलिए रहमान मलिक का दौरा स्थगित किया जाता है. दौरे की नयी तारीखों के बारे में बाद में विचार होगा.’
मलिक की यात्रा रदद करने के लिए कहने के पीछे भारत ने हालांकि संसद के शीतकालीन सत्र को वजह बताया है क्योंकि गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे लोकसभा के नेता भी हैं और वह व्यस्त रहेंगे. लेकिन समझा जाता है कि मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में शामिल लोगों को दंडित करने में पाकिस्तान की विफलता असली वजह है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि मुंबई हमले की चौथी बरसी मलिक की भारत यात्रा के तीन दिन बाद ही पड़ेगी. ऐसे में गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सलाह दी कि मलिक भारत न ही आयें तो बेहतर हैं क्योंकि पाकिस्तान मुंबई हमले के आरोपियों को सजा देने के मामले में अपने वायदों पर खरा नहीं उतरा है. इस हमले में 166 लोगों की जान गयी थी.

सूत्रों के अनुसार लश्कर ए तय्यबा कमांडर जकी उर रहमान लखवी और छह अन्य आरोपियों के खिलाफ पकिस्तान की रावलपिंडी की एक अदालत में मुकदमा चल रहा है लेकिन मुकदमा काफी मंद गति से चल रहा है. भारत ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह मुंबई हमले में शामिल आतंकवादियों को पल पल पर निर्देश दे रहे उनके आकाओं की आवाज के नमूने (वायस सैम्पल) मुहैया कराये लेकिन पाकिस्तान ने अब तक इस दिशा में कुछ नहीं किया है. लश्कर संस्थापक हाफिज सईद भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है. सूत्रों ने कहा कि मुंबई हमले की चौथी बरसी के मौके पर पाकिस्तान के गृह मंत्री का भारत आना उचित नहीं होगा.

पाकिस्तान को राजनयिक जरियों से संदेश दे दिया गया है. भारत ने मलिक की यात्रा की कोई नयी तारीख अभी नहीं सुझायी है.

भारत और पाकिस्तान के बीच उदार वीजा समझौता आठ सितंबर को इस्लामाबाद में हुआ था. समझौते पर भारत की ओर से विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की ओर से मलिक ने दस्तखत किये थे.

Advertisement

दोनों ही देश 25 दिसंबर से शुरू हो रही भारत पाक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला से पहले इस वीजा व्यवस्था को कार्यान्वित करना चाहते हैं.

नयी व्यवस्था के तहत कोई भी व्यक्ति तीन की बजाय पांच जगहों पर जा सकेगा. 65 साल से अधिक आयु वाले और 12 साल से कम उम्र के बच्चे और प्रख्यात कारोबारियों को अब पुलिस को रिपोर्ट करने से छूट होगी.

Advertisement
Advertisement