scorecardresearch
 

भारत ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया

वीरेंद्र सहवाग की फिरकी के जादू के बाद गौतम गंभीर की जिम्मेदारी भरी पारी की बदौलत भारत ने एशिया कप के अपने पहले मैच में बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की आसान जीत दर्ज की.

Advertisement
X

वीरेंद्र सहवाग की फिरकी के जादू के बाद गौतम गंभीर की जिम्मेदारी भरी पारी की बदौलत भारत ने एशिया कप के अपने पहले मैच में बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की आसान जीत दर्ज की.
कामचलाउ स्पिनर सहवाग 2.5 ओवर में 6 रन पर 4 विकेट के जादुई स्पैल की मदद से बांग्लादेश को रनगिरी दम्बुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 34.5 ओवर में 167 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने गंभीर (82) के अर्धशतक की मदद से 19.2 ओवर शेष रहते चार विकेट पर 168 रन बनाकर जीत दर्ज करते हुए बोनस अंक भी हासिल किया. गंभीर ने 101 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे.

Advertisement

गंभीर ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 38) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 जबकि विराट कोहली (11) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े. इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गया है जबकि श्रीलंका दूसरे स्थान पर है जिसने मंगलवार को पाकिस्तान को हराया था.

गंभीर और सहवाग  ने 168 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.1 ओवर में 37 रन जोड़कर टीम को सजग शुरूआत दिलाई. सहवाग हालांकि मशरेफ मुर्तजा की बाहर की ओर स्विंग होती गेंद से छेड़छाड़ के प्रयास में विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को कैच देकर पवेलियन लौट गये.

Advertisement
Advertisement