मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई कंसर्ट के रद्द होने पर विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन में आश्चर्य और दुख जताया है. ट्विटर पर तसलीमा ने लिखा है कि क्या भारत 'हिंदू सऊदी' बन रहा है?
Russia launches naval bombardment of ISIS targets in Syria.US criticizes Russia.Putin is mad,Putin is also cool.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 7, 2015
Ghulam Ali is not a jehadi, he is a singer. Please try to differentiate between Jehadis and singers. https://t.co/K1rRz0piEc
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 7, 2015
गौरतलब है कि गुलाम अली शुक्रवार को मुंबई में एक कंसर्ट में हिस्सा लेने वाले थे. लेकिन राज्य की सत्ता में भागीदार शिवसेना ने धमकी दी कि वह यह कंसर्ट नहीं होने देगी. इसके बाद अंतिम समय में गजल गायक के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. गुलाम अली का पुणे का कंसर्ट भी रद्द कर दिया गया. कंसर्ट के आयोजनकर्ताओं को लिखे एक पत्र में शिवसेना के फिल्म विंग 'चित्रपट सेना' ने कहा कि अगर पाकिस्तान से आए कलाकार के कार्यक्रम का मुंबई में आयोजन होता है तो उन्हें शिवसेना और देशभक्त लोगों के गुस्से का कोपभाजक बनना होगा.