scorecardresearch
 

होली पर आपका शहर भी मस्‍ती में 'रंगीला'...

देशभर में होली बड़े ही उल्‍लास के साथ मनाई जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग अंदाज में होली लोगों को झूमने को मजबूर कर रही है. हर ओर हुड़दंग है, मस्ती है, जोश है और उमंग है...

Advertisement
X

देशभर में होली बड़े ही उल्‍लास के साथ मनाई जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग अंदाज में होली लोगों को झूमने को मजबूर कर रही है. हर ओर हुड़दंग है, मस्ती है, जोश है और उमंग है...

Advertisement

रंगों के पर्व होली पर लोग एक-दूसरे पर रंग डाल रहे हैं. होली मनाने का अंदाज भले ही अलग हो, लेकिन हर जगह लोग ऊपर से नीचे तक रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं.

होली पर दिख रहा दिल्‍ली का दिल
राजधानी दिल्ली में भी होली की खूब धूम देखी जा रही है. जापानी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में फूलों की होली के साथ लठ्ठमार होली भी चल रही है. लोग पूरी मस्ती डूबे हैं. दिल्ली के मयूर विहार में ढोल की थाप पर लोग नाच-गा रहे हैं. हर उम्र के लोग होली में मस्‍त हैं. होली पर बच्चों के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रंगों में सराबोर होने से पहले मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता भी हो रही है.

मथुरा में पारंपरिक अंदाज में होली
भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में पारंपरिक अंदाज में होली खेली जा रही है. लोग मंदिरों में कृष्‍ण-कन्‍हैया के दर्शन कर रहे हैं और उन्‍हें गुलाल अर्पित कर रहे हैं. मथुरा के अलावा वृंदावन और बरसाने का भी कुछ ऐसा ही हाल है. पूरा ब्रज प्रदेश ही होली के रंग में सराबोर है.

Advertisement

उज्‍जैन में महाकाल के साथ होली
उज्जैन में होली की शुरुआत भगवान महाकाल के साथ होली खेलने से होती है. जब भक्त और भगवान महाकाल होली खेलते हैं, तो मंदिर में जमकर गुलाल उड़ता है.

पटना की 'कुर्ताफाड़' होली
पटना के लोग होली के मौके पर सुबह-सवेरे से ही एक-दूसरे पर रंग और मिट्टी डाल रहे हैं. होली पर फगुआ गाते लोग झाल-मंजीरे बजाते हुए झूम रहे हैं. होली की टोली दूसरों का भी उत्‍साह बढ़ा रही है. यहां की कुर्ताफाड़ होली एकदम अनूठी होती है. हालांकि इस बार पटना में लोग एक-दूसरे पर टमाटर से भी होली खेल रहे हैं.

सोनमर्ग में बर्फ के गोलों के साथ होली
कश्मीर के सोनमर्ग में बर्फ के गोलों के साथ होली खेली जा रही है. पर्यटन विभाग इसके लिए खास तैयारी करता है.

रांची में प्राकृतिक रंगों की होली
रांची व झारखंड के गांवो में अनोखी होली मनाई जाती है. रंग पलाश के फूलों से तैयार होता है. वैसे होली मनाने का यह तरीका बेहद अनूठा है. गुलाल की होली तो चलती ही है.

हरिद्वार में भी होली का जश्‍न
हरिद्वार में लोग अपने इष्‍टदेव को रंग-गुलाल अर्पित कर रहे हैं. एक-दूसरे पर रंग-गुलाल डाल रहे हैं. हरिद्वार में योगगुरु बाबा रामदेव भी होली के रंग में रंगे हैं. उनके समर्थक भी जोशी में हैं.

Advertisement

वाराणसी में होली पर 'ठंढई' का नशा
वाराणसी के लोग भी होली की धूम में मस्‍त हैं. लोग गंगा किनारे के घाटों पर भांग वाली ठंढई का लुत्‍फ ले रहे हैं. यहां आए विदेशी मेहमान भी त्योहार का मजा ले रहे हैं.

कोलकाता में डोलजातरा से होली
कोलकाता में भी होली मस्‍ती के साथ मनाई जा रही है. होली की शुरुआत एकदम पारंपरिक अंदाज में डोलजातरा से होती है. यहां होली का अंदाज अन्‍य प्रदेशों से कुछ अलग होता है.

जयपुर में सैलानियों पर भी होली का खुमार
जयपुर में विदेशी सैलानी भी होली के खुमार में डूबे हैं. शाही होली का आनंद लेने 10 हजार से ज्यादा विदेशी गुलाबी नगरी में मौजूद हैं. वैसे जयपुर में होली खेलने की 100 साल पुरानी परंपरा टूटी है. एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने हाथी पर बैठकर एक-दूसरे पर रंग फेंकने पर रोक लगाई है.

सरहद पर भी रंगों की बहार
सरहद पर तैनात जवानों पर भी होली का रंग चढ़ चुका है. जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में जवानों ने होली खेली. घर से दूर बीएसएफ के जवान एक-दूसरे को रंग होली की बधाई दे रहे हैं.
जम्मू में सुचेतगढ़ पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने बच्चों संग होली खेली. यह सिलसिला अभी भी जारी है.

मुंबई में कई जगह सूखी होली
मुंबई में इस बार कई जगह सूखी होली खेली जा रही है. लोग एक-दूसरे को गुलाल ही लगा रहे हैं. मुंबई के कई कॉलनियों में होली में रंगों और पिचकारियों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. रेन डांस पर भी लोगों ने खुद ही रोक लगाई है. महाराष्ट्र में सूखे की वजह से लोगों ने ऐसा फैसला किया है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने प्रशंसकों से की सूखी होली मनाने की अपील की है. अभिनेता रितिक रोशन और रितेश देशमुख ने भी लोगों से सूखी होली मनाने को कहा है.

Advertisement

देश के अन्‍य शहरों का भी कमोबेश ऐसा ही हाल है. होली की मस्‍ती में शायद ही किसी को अन्‍य चीजों की सुध-बुध है. हर ओर मस्‍ती ही मस्‍ती है...

Advertisement
Advertisement