देशभर में आज 'बकरीद' का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. कुर्बानी के इस त्योहार को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है. आज दिल्ली के ऐतिहासिक जामा मस्जिद सहित देशभर की मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाएगी. इस त्योहार पर नमाज अदा करने के बाद परंपरा के तहत भैंस, बकरे, भेड़, और ऊंट की कुर्बानी दी जाती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इस पाक पर्व की बधाई दी है.
Best wishes on Eid-ul-Zuha. May this festival strengthen the spirit of harmony & compassion in society.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2014
OLX पर बिक रहे हैं बकरे
जब जमाना ही इंटरनेट का है तो कपड़े, जूते-चप्पल, कार और जाने क्या-क्या, नई पुरानी चीज सभी ऑनलाइन बिक रही हैं. कई पशुओं की भी ऑनलाइन बिक्री होती है, जिनमें सबसे ज्यादा बिकते हैं कुत्ते. मगर इस बार बकरीद के लिए बकरे भी ऑनलाइन बिके. ऑनलाइन परचेसिंग वेबसाइट 'OLX' पर भारत के करीब साढ़े तीन सौ बकरों की तस्वीरें, बकरों के नाम, विशेषता और मालिक का संपर्क नंबर दिया गया है. इनमें छत्तीसगढ़ के 15 बकरे भी हैं. छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा बकरा 65 हजार रुपये में बिका. पहली बार इंटरनेट के जरिए बकरे बेचे जा रहे हैं. इसको लेकर बाजार में काफी चर्चा है.
वेबसाइट पर दिए नंबर पर फोन से संपर्क करने पर एक बकरा मालिक ने बताया कि इन्हें बकरों का यह ऑनलाइन कारोबार रास आ रहा है. इसकी वजह यह है कि खरीदार को बकरा मंडी तक आने की जरूरत नहीं, वह वेबसाइट पर तस्वीर देखता है और सीधे फोन लगाता है. सौदा पक्का हुआ तो आओ और बकरा ले जाओ. मालिकों को बकरों की अच्छी कीमत भी मिल रही है.
कुछ बकरा मालिकों ने अपने बकरों को आकर्षक नाम दिया है और उनके शरीर के प्रमुख निशानों का जिक्र भी किया है. ऑनलाइन कारोबार के लिए वेबसाइट पर बकरों के सलमान, हैदराबादी, बड़ी जात का, राजस्थानी, देशी ऑरिजनल, दत्त बकरा, हैंडसम, मोहम्मदी, आफताब, खस्सी बकरा, जमनापारी, गुड लुकिंग, गुड हेल्थ जैसे नाम दिए गए हैं.
राजधानी रायपुर निवासी बकरा मालिक एस. यूनिस ने बताया कि उनके बकरे की कीमत 65 हजार रुपये है. जब से उन्होंने OLX पर उसका फोटो डाला है, कई लोगों के फोन आए. टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने और रेट अच्छा मिल जाए, इसलिए उन्होंने बकरे की तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट किया है.
मौदहापारा निवासी टीपू सुलतान का कहना है कि वे ऑनलाइन ही 10 बकरे बेच चुके हैं. जो बकरा बचा है उसकी पीठ पर चांद है, इसलिए उसकी कीमत उन्होंने 51 हजार रुपये रखी है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बेचने का उन्हें फायद हुआ है. आगरा के भूपाल सिंह ने अपने बकरे की कीमत 12 लाख रुपये रखी है. इस बकरे का नाम 'बकरा-ए-लकी वन' है. दिल्ली में करीब साढ़े पांच फीट ऊंचे बकरे की कीमत 60 हजार रुपये है, जबकि रायपुर की बकरा मंडी में सबसे महंगा बकरा एक लाख रुपये का है.
कैसे पढ़ें 'बकरीद' की नमाज
लखनऊ में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बकरीद की नमाज का तरीका बताते हुए कहा कि पहले इस तरह नीयत करें- 'नीयत की मैंने दो रकाअत नमाज बकरीद की, मय जायद छह तकबीरों के, खास वास्ते अल्लाह तआला के, पीछे इस इमाम के, मुंह मेरा तरफ काबा शरीफ के' पढ़कर अल्लाहु अकबर कहते हुए हाथ बांध लें. इसके बाद सना पढ़ें.
उन्होंने बताया कि जब इमाम 'अल्लाहु अकबर' कहेंगे तो दोनों हाथ कानों तक ले जाकर हाथ नीचे छोड़ दें. इस तरह तीन बार करें. इमाम जब चौथी बार तकबीर कहें तो हाथ बांध लें. इसके बाद इमाम किरअत करेंगे. उसे खामोशी से सुनें. इसके बाद इमाम दूसरी रकअत में किरअत पूरी करने के बाद 'अल्लाहु अकबर' कहेंगे तो तीन बार कानों तक हाथ ले जाकर हाथ नीचे करें.
उन्होंने यह भी बताया कि इमाम जब चौथी बार 'अल्लाहु अकबर' कहें तब रुकू व सजदे में जाएं. बाकी के अरकान अन्य नमाजों की तरह पूरी करें. इमाम जब सलाम फेरें तो नमाजी खुद भी सलाम फेरें. इसके बाद इमाम खुतबा पढ़ेंगे. उसे ध्यान से सुनें.