scorecardresearch
 

अधीर रंजन बोले- गलवान घाटी में क्या हुआ? सांत्वना नहीं चाहिए, मोदी जी जवाब दीजिए

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि देश की जनता को यह जानने का पूरा हक है कि लद्दाख में गलवान घाटी में क्या हुआ. जनता को सांत्वना नहीं चाहिए.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फोटो-PTI)
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फोटो-PTI)

Advertisement

  • जानना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार- अधीर रंजन
  • गलवान घाटी में क्या हुआ बताए एनडीए सरकार

भारत और चीन की सीमा पर हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों के शहीद होने से देश में गुस्सा है. वहीं कांग्रेस भी इस मसले पर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि देश की जनता को यह जानने का पूरा है कि लद्दाख में गलवान घाटी में क्या हुआ. जनता को सांत्वना नहीं चाहिए.

अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट किया, 'मिस्टर एनडीए सरकार भारत के लोग यह जानने के हकदार हैं कि गलवान घाटी में क्या हुआ. हमें किसी सांत्वना की जरूरत नहीं है. लेकिन वास्तविक हालात के बारे में जानना है. हमारे साथ किसी तरह का लुका-छिपी का खेल न खेलें. जो कुछ भी हुआ हो, हमें कड़वी सच्चाई स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए.'

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा, 'यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता है. मेरा सवाल है कि क्या हमारी सेना के जवानों को पकड़ा गया है? समझौता के बाद क्या उन्हें छोड़ दिया गया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानने का हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. कृपया लोगों को जवाब दीजिए.'

बहरहाल, इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा था. राहुल ने कहा कि चीन का हमला पहले से प्लान था, लेकिन हमारी सरकार सोती रही.

चीन विवाद: सर्वदलीय बैठक से पहले विपक्ष के तीखे तेवर, सोनिया पूछेंगी सवाल, AAP खफा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह चीन के साथ हुई झड़प के मामले में ट्वीट किया और तीन बिंदुओं को उठाया. राहुल ने लिखा कि अब ये साफ हो गया है कि चीन ने गलवान में जो हमला किया वो पहले से प्लान किया हुआ था, भारत सरकार इस दौरान सोती रही और समस्या को टालती रही. राहुल गांधी ने इसके अलावा लिखा कि सरकार की लापरवाही का खामियाजा हमारे जवानों को भुगतना पड़ा.

गलवान की हिंसक झड़प के 3 दिन बाद चीन ने 2 मेजर समेत 10 जांबाजों को छोड़ा

राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ समाचार एजेंसी एएनआई की एक खबर भी ट्वीट की है, जिसमें रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक का बयान शामिल है. श्रीपद नाइक ने माना है कि चीन के द्वारा किया गया हमला पहले से ही प्लान किया हुआ था, भारतीय सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी.

Advertisement

बता दें कि 15 जून की रात को गलवान घाटी के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि चीन को भी भारी नुकसान हुआ था. चीन ने अबतक अपनी ओर से कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement