विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
भारत और चीन के एक आम सहमति पर पहुंचने के चंद दिनों बाद खुर्शीद ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि मैं समझता हूं कि आप बातचीत के परिणाम के संदर्भ में बहुत धीमी मगर अनवरत सुधार की अपेक्षा कर सकते हैं. हम तत्काल कोई परिणाम प्राप्त नहीं कर सकते. उन्होंने बातचीत को दोनों पक्षों के लिए बहुत संवेदनशील बताया.
खुर्शीद ने कहा कि मैं समझता हूं कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और एक बहुत ही समझदारी के साथ, इस तरीके से जो दोनों पक्षों के लिए सहज है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने चीनी प्रतिनिधि दाई बिंगुओ के साथ पिछले सप्ताह बीजिंग में सीमा मुद्दे पर बातचीत की थी.
दोनों पक्षों ने चार दिसम्बर को कहा था कि उनकी विवादित सीमा वार्ता में अबतक हुई प्रगति पर उनके बीच एक आम सहमति बनी है. दोनों देशों ने सीमा मुद्दे पर अपने विशेष प्रतिनिधियों के बीच बैठकों की प्रक्रिया 2003 में शुरू की थी.