scorecardresearch
 

भारत ने चीन के और भी नागरिकों के लिए उदार की ई वीजा सुविधा

भारत ने चीन के नागरिकों के लिए वीजा व्यवस्था को और उदार करते हुए ई वीजा सुविधा का विस्तार किया है. अब चीन से भारत में सम्मेलनों और चिकित्सा सहायक के रूप में जाने वाले नागरिकों को भी ई वीजा की सुविधा उपलब्ध होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- PTI)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- PTI)

Advertisement

भारत ने चीन के नागरिकों के लिए वीजा व्यवस्था को और उदार करते हुए ई वीजा सुविधा का विस्तार किया है. अब चीन से भारत में सम्मेलनों और चिकित्सा सहायक के रूप में जाने वाले नागरिकों को भी ई वीजा की सुविधा उपलब्ध होगी.

चीन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भारत ने यह कदम उठाया है. ई वीजा जैसी सुविधाओं के बावजूद पिछले साल सिर्फ 2.4 लाख चीनी पर्यटक भारत गए.

वहीं, इस दौरान 14 लाख भारतीय पर्यटक चीन यात्रा पर गए. पर्यटन राज्यमंत्री के जे अल्फोंस ने करीब 20 भारतीय टूर आपरेटरों के साथ अगस्त में बीजिंग, वुहान और शंघाई में विशेष अभियान चलाया जिससे अधिक संख्या में चीनी पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

बीजिंग में भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारत सरकार ने सम्मेलन में भाग लेने जाने वाले चीन के लोगों और चिकित्सा सहायक के रूप में जाने वाले लोगों को भी ई-वीजा की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है. अभी तक भारत में सम्मेलन में भाग लेने जाने वाले लोगों को वीजा से भारत सरकार से मंजूरी लेनी होती थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement