scorecardresearch
 

चीन सीमा विवादः ओवैसी ने पूछा- अब आगे क्या कदम उठाने जा रही सरकार

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में एआईएमआईएम को नहीं बुलाया गया, जिसके चलते मैंने खत लिखकर पीएम मोदी से चीन और अपनी जमीन को लेकर विशेष जानकारी मांगी है. देश को यह पता होना चाहिए कि इस मामले में सरकार आगे क्या कदम उठाने जा रही है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर ओवैसी ने जताई निराशा
  • भारत की तरफ आंख उठाने वालों को जवानों ने सबक सिखाया: PM

सीमा पर हिंसक झड़प के बाद चीन को घेरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. हालांकि इस बैठक में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), आम आदमी पार्टी (AAP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को नहीं बुलाया गया. इस पर तीनों पार्टियां केंद्र सरकार से बेहद नाराज हैं और विरोध जताया है.

सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को खत लिखा है और निराशा जाहिर की है. ओवैसी ने पीएम मोदी से कहा, 'चीन सीमा विवाद पर आपके नेतृत्व में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मेरी पार्टी को नहीं बुलाया गया, जो बेहद निराशाजनक है.'

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर बताया, 'भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी को खत लिखा है. हमने अपने 20 बहादुर सैनिक खोए हैं और चीन ने हमारे क्षेत्र में कब्जा भी कर लिया है. अब किसी भी तरह चीन से अपनी जमीन को छुड़ाना सैनिकों की शहादत का बदला लेने का सबसे अच्छा तरीका है.'

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में एआईएमआईएम को नहीं बुलाया गया, जिसके चलते मैंने खत लिखकर पीएम मोदी से चीन और अपनी जमीन को लेकर विशेष जानकारी मांगी है. देश को यह पता होना चाहिए कि इस मामले में सरकार आगे क्या कदम उठाने जा रही है?

असदुद्दीन ओवैसी ने चीन सीमा पर साल 2014 से लेकर अब तक के हालात को लेकर सरकार से व्हाइटपेपर जारी करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को चीन की घुसपैठ और उसके साथ बातचीत की जानकारी देनी चाहिए.

वहीं, पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि न तो वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है. लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें हमारे जवानों ने सबक सिखाया है.

इसे भी पढ़ें---चीन सीमा विवादः सर्वदलीय बैठक में सोनिया गांधी ने सरकार पर दागे ये 7 सवाल

पीएम मोदी ने कहा कि डेवलपमेंट हो, एक्शन हो या फिर काउंटर एक्शन हो, जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही है. आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता. आज भारत की सेनाएं, अलग-अलग सेक्टर्स में एक साथ मूव करने में भी सक्षम है.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी नेता राम माधव बोले- चीन के अतिक्रमण को रोकने के लिए तैयार है हमारी सेना

Advertisement
Advertisement