scorecardresearch
 

बीजेपी नेता राम माधव बोले- चीन के अतिक्रमण को रोकने के लिए तैयार है हमारी सेना

आजतक से खास बातचीत में बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, तो निश्चित तौर पर सरकार के मन में कोई विचार होगा.

Advertisement
X
बीजेपी नेता राम माधव (फाइल फोटो-PTI)
बीजेपी नेता राम माधव (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • बीजेपी महासचिव राम माधव ने की आजतक से खास बातचीत
  • बोले- चीन भारत की एक भी इंच भूमि कब्जा नहीं कर पाएगा

गलवान घाटी में खूनी झड़प पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महासचिव राम माधव ने कहा कि जवानों ने देश की सीमा की हर इंच की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिए हैं. उनके बलिदान पर दुख के साथ गर्व भी है. भारतीय सेना चीन को अपनी जमीन में घुसने से रोक कर रही है. चीन भारत की जमीन पर एक भी इंच भूमि कब्जा नहीं कर पाएगा.

आजतक से खास बातचीत में बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, तो निश्चित तौर पर सरकार के मन में कोई विचार होगा. इसके लिए इंतजार करना होगा, प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि व्यर्थ नहीं जाएगा तो व्यर्थ नहीं जाएगा.

Advertisement

LAC पर हालात तनावपूर्ण, 10 जवानों की रिहाई के बाद खुल सकता है बातचीत का रास्ता

बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि सभी देशों के साथ भारत का अच्छे संबंध रखना हमारा डीएनए है, लेकिन सीमा की सुरक्षा के मामले में हम सतर्क हैं. किसी को भी भारतीय सीमा में घुसने नहीं दिया जा रहा है. आज चीन की सेना जब आगे आती है तो हमारी सेना उनको रोकती है. संधि के कारण हथियार का प्रयोग नहीं होता है.

राम माधव ने कहा कि हम दोस्ती का संबंध चाहते हैं, लेकिन जमीन पर भारत की सार्वभौमिकता, भारत की भूमि, भारत के सम्मान की रक्षा के लिए हम हमेशा सतर्कता के साथ खड़े रहेंगे. आज हमने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर किया. डोकलाम में भी हमने तगड़ा विरोध किया और चीन को पीछे जानना चाहता है.

गलवान की हिंसक झड़प के 3 दिन बाद चीन ने 2 मेजर समेत 10 जांबाजों को छोड़ा

बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि जहां-जहां भी चीन की सेना आगे आने की कोशिश करेगी, हम वहां चैलेंज करेंगे. पैंगॉन्ग झील पर भी हमारी सेना खड़ी है. चीन के अतिक्रमण का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है. चीन को पीछे हटाने के लिए हमारी सेना पूरी तरह मुस्तैद है.

Advertisement

राम माधव ने कहा कि पिछले 10 सालों में चीन ने हजार बार अतिक्रमण करने की कोशिश की है, लेकिन हमारी सरकार चीन को अपने मंसुबों में कामयाब नहीं होने दे रही है. 2017 में डोकलाम में हमने बड़ी सेना को उनके सामने खड़ा कर दिया है. अभी भी हमारी सेना आमने-सामने खड़ी होकर उन्हें पीछे धकेलने के लिए शारीरिक रूप से संघर्ष कर रही है.

Advertisement
Advertisement