लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच गतिरोध जारी है. कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने लद्दाख सीमा में चीनी सेना के अतिक्रमण का मसला उठाया. साथ ही Huawei, Oppo और Xiaomi की ओर पीएम केअर्स फंड में फंडिंग का भी मसला उठाया गया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'मोदी जी, भारत में एक जगह है, जिसे लद्दाख कहा जाता है, यह कोई टेरा इंकॉग्निटा नहीं है. आप इसे भूल सकते हैं, हम दो मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं. पहला- कोरोना, दूसरा- चीन. एक महामारी है और दूसरी एंडेमिक है, ऐसा लगता है कि आप अभी भी शी जिनपिंग की कुटिल मुस्कान के प्रभाव में हैं.'
India bans 59 apps with Chinese links
Then why accept contributions by :
TikTok ₹30cr
Huawei ₹7cr
to
PM-CARES fund
&
Xiaomi ₹7cr
Oppo ₹1cr
to
PM Relief fund ?
Chinese occupy our territory
We accept Chinese contributions
Think about it Modiji
Nationalism !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) July 1, 2020
वहीं, कपिल सिब्बल ने कहा, 'भारत ने 59 चीनी ऐप्स के लिंक को ब्लॉक कर दिया है. फिर भी पीएम केअर्स में इन चीनी कंपनियों से पैसा क्यों लिया गया. टिकटॉक से 30 करोड़, Huawei से 7 करोड़, Xiaomi से 7 करोड़, Oppo से एक करोड़ रुपया लिया गया. चीनी हमारे क्षेत्र पर कब्जा करते हैं और हम चीनी योगदान को स्वीकार करते हैं. इस पर सोचिए मोदीजी. राष्ट्रवाद!'
5जी की रेस से बाहर हो सकती है चीनी कंपनी Huawei, मोदी सरकार के मंत्रियों ने की बैठक
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा था, 'अमेरिका ने Huawei और ZTE को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. ऐसे में रविशंक प्रसाद Huawei को क्यों 5G ट्रायल में हिस्सा लेने दे रहे हैं? Huawei और ZTE पर तुरंत बैन लगाइए या Huawei की ओर पीएम केअर्स में जमा किए 7 करोड़ रुपये की वजह से उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है?'