scorecardresearch
 

लद्दाख झड़प पर सैन्य कमांडर्स के बाद आज भारत-चीन के बीच होगी राजनयिक स्तर की बातचीत

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर आज ज्वॉइंट सेक्रेटरी स्तर की बातचीत होगी. भारत की तरफ से नवीन श्रीवास्तव इस बैठक में शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • दोनों देशों के बीच होगी वर्चुअल बातचीत
  • भारत की तरफ से होंगे नवीन श्रीवास्तव

सैन्य स्तर के बाद आज भारत-चीन के बीच राजनयिक स्तर की बातचीत होगी. भारत और चीन के बीच आज संयुक्त सचिव बातचीत करेंगे. ये बातचीत वर्चुअल होगी. भारत की तरफ से संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव होंगे तो चीन की तरफ से डीजी सीमा विभाग बातचीत में शामिल होंगे.

इससे पहले दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी. इस बातचीत में भारत ने साफ कह दिया है कि हालात तभी सुधरेंगे जब चीन वापस 5 मई वाली स्थिति पर लौटेगा. दोनों पक्षों में बातचीत जारी रखने और शांति की कोशिशों पर सहमति भी बनी है, लेकिन भारत अपनी अखंडता के लिए हर तैयारी करने पर भरोसा कर रहा है.

चीन के पुराने नक्शे भी करते हैं गलवान घाटी पर भारतीय दावे का समर्थन

Advertisement

22 जून को गलवान घाटी के मोल्डो में दोनों तरफ के कोर कमांडरों की 11 घंटे तक बैठक हुई थी. इस बैठक में हुई कुछ और भी बातें निकलकर आई हैं, जो शांति के लिए भारत ने चीन को साफ- साफ समझा दी हैं. मसलन एलएसी पर हिंसा का जवाब हिंसा से दिया जाएगा. चीन को 5 मई वाली स्थिति में लौटना होगा.

5 मई से पहले वाली स्थिति में फिंगर 8 को खाली करना भी शामिल है. भारत अपनी तरफ सड़क निर्माण जारी रखेगा. शांति कायम करना दोतरफा जिम्मेदारी है. लद्दाख में सभी जगहों पर टकराव खत्म करने का रास्ता दोनों देशों को मिलकर निकालना है. बताया जा रहा है कि सोमवार को हुई बैठक सकारात्मक रही.

ओवैसी का सवाल- 11 घंटे की बात पर चीन ने रखा पक्ष, फिर चुप क्यों मोदी सरकार?

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, कोर कमांडर स्तर की बैठक में दोनों पक्षों में सभी मुद्दों पर गहराई से बात हुई और हालात सामान्य करने के लिए जरूरी कदम उठाने पर सहमति बनी. दोनों पक्ष सहमत हैं कि सरहद पर शांति कायम करने के लिए बातचीत और साझा कोशिशें जारी रहें.

Advertisement
Advertisement