scorecardresearch
 

भारत-चीन की दोस्ती की बुनियाद बनेगा अरुणाचल प्रदेश का यांग्से!

भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश का यांग्से दोस्ती की कड़ी बन सकता है. यह जगह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास है. यांग्से के दोनों तरफ कई धार्मिक स्थल हैं जो स्थानीय लोगों के लिए काफी महत्व रखते हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (ANI)

Advertisement

  • इस पहल के जरिए दोनों देशों के संबंध बेहतर होने की भी उम्मीद
  • अरुणाचल प्रदेश का यांग्से सिर्फ एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा है

भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश का यांग्से दोस्ती की कड़ी बन सकता है. यह जगह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास है. यांग्से के दोनों तरफ कई धार्मिक स्थल हैं जो स्थानीय लोगों के लिए काफी महत्व रखते हैं. भारतीय क्षेत्र में 108 झरने हैं जिन्हें तिब्बती संस्कृति में पवित्र माना गया है. वहीं चीनी क्षेत्र में कई गुफाएं हैं जिन्हें लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास रह रहे दोनों तरफ के लोग पवित्र स्थल मानते हैं.

दोनों ही तरफ कुछ दूरी पर तिब्बतियों के पवित्र स्थान हैं. भारत सरकार की तरफ से यह प्रस्ताव भेजा गया है कि दोनों तरफ के लोगों को इन पवित्र स्थानों पर आने की इजाजत मिलनी चाहिए. इसके जरिए दोनों देशों के संबंध बेहतर होने की भी उम्मीद है. यांग्से सिर्फ एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा है. इसे सड़क मार्ग से जोड़ने का भी काम चल रहा है.

Advertisement

india-china_100619030503.jpg

 

सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों की सेनाओं ने भी इसे आम लोगों के लिए खोलने की बात कही है. सेना के एक अधिकारी ने बताया, "चीन को प्रस्ताव भेजा गया है और प्लान पर विचार चल रहा है. दोनों देशों के संबंध बेहतर बनाने के लिहाज से यह अच्छा होगा." माना जा रहा है कि धार्मिक स्थलों पर टूरिजम को बढ़ावा देने से रिश्ते बेहतर होंगे.

india-china-2_100619030531.jpg

बता दें डोकलाम विवाद के बाद अप्रैल 2018 में चीन के वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक अनौपचारिक समिट में मुलाकत हुई थी जिसमें दोनों देशों की सेनाओं के लिए गाइडलाइन्स तय की गईं. इस महीने भी दोनों देशों के प्रमुख भारत में इसी विषय को लेकर मुलाकात करेंगे. 2017 में डोकलाम फेसऑफ के बाद दोनों देश संबंध बेहतर करने की कवायद में लगे हैं.

Advertisement
Advertisement