scorecardresearch
 

LAC पर तनाव को लेकर भारत-चीन के मिलिट्री कमांडरों के बीच बातचीत खत्म, मोल्डो में हुई बैठक

भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच लद्दाख तनाव पर महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच कई दिनों से जारी तनाव कम होगा.

Advertisement
X
LAC पर तनाव कम करने को लेकर हुई बैठक (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
LAC पर तनाव कम करने को लेकर हुई बैठक (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement

  • मोल्डो में दोनों सेनाओं के बीच हुई अहम बैठक
  • लद्दाख में तनाव कम करने की कोशिश

भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच लद्दाख में जारी तनाव पर अहम बैठक खत्म हो गई है. भारतीय सेना के ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने भारत की ओर से बैठक की अगुवाई की. वह अब मोल्डो से लेह की ओर लौट रहे हैं.

चीनी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक से पहले भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल हरिन्दर सिंह ने भारत के कमांडरों के साथ बात की और लद्दाख में हालात का जायजा लिया.

पढ़ें- WHO पर चीन ने मांगी भारत से मदद, बॉर्डर टेंशन को बातचीत से सुलझाने को तैयार

ये बैठक मोल्डो में हुई जो टकराव की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां बैठक हुई वो जगह चुशूल से विपरित चीनी नियंत्रण के इलाके मोल्डो में स्थित है. भारत और चीन के बीच मौजूदा विवाद को निपटाने के लिए दोनों देशों के बीच कॉर्प कमांडर स्तर पर यह बैठक बुलाई गई थी. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने सीमा पर जारी तनाव को लेकर बातचीत की.

Advertisement

लद्दाख गतिरोध पर आज चीन से भारत की बात, ये होगा बैठक का एजेंडा

भारत की मांग है कि चीन एलएसी के पास के इलाकों से अपनी सेना के साथ पीछे हटे. चीन सीमा पर तैनात हथियारबंद और बख्तरबंद गाड़ियों को पीछे ले जाए. भारतीय सेना पैंगोंग त्सो पर जारी विवाद को खत्म करने के लिए चीन पर दबाव बनाएगी.

सेना ने जारी किया बयान

चीन के साथ विवाद पर भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि सीमा विवाद सुलझाने की कोशिश जारी है. सेना ने कहा कि भारत और चीन के अधिकारी सैन्य और कूटनीतिक चैनल के जरिए भारत-चीन बॉर्डर पर पैदा हुए तनाव को दूर करने की कोशिश कर रहे है. सेना ने मीडिया से अपील की है कि इस घटनाक्रम को लेकर बिना आधार के और किसी भी तरह की रिपोर्टिंग न करें.

Advertisement
Advertisement