scorecardresearch
 

भारत-चीन के बीच बेहतर हो रहे हैं संबंध: थरूर

सीमा विवाद नहीं सुलझने के बावजूद भारत और चीन की सीमा पर शांति बनी हुई है. यह बात शुक्रवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने कही और दोनों देशों के बीच बेहतर होते संबंधों पर जोर दिया.

Advertisement
X

सीमा विवाद नहीं सुलझने के बावजूद भारत और चीन की सीमा पर शांति बनी हुई है. यह बात शुक्रवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने कही और दोनों देशों के बीच बेहतर होते संबंधों पर जोर दिया.

Advertisement

थरूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘चीन द्वारा अरूणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न हिस्से के रूप में नहीं मानने का कारण लंबे समय से चला आ रहा सीमा विवाद है. विवाद 1950 के दशक का है.’ उन्होंने कहा कि भारत विवाद को सुलझाना चाहता है. विदेश राज्यमंत्री ने कहा, ‘हमने 13 दौर की वार्ता की है. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. हम अब भी वार्ता कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि सीमा पर कोई घटना नहीं हुई. यह मानना होगा कि सीमा पर शांति बनी हुई है.’ दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार पर थरूर ने कहा, ‘सीमा समाधान की सहमति नहीं होने के बावजूद हमारे बीच सामान्य पड़ोसी की तरह संबंध है.’

उन्होंने कहा कि निर्मित उत्पादों के मामले में चीन हमारा ‘नंबर वन’ सहयोगी है. मंत्री ने कहा, ‘चीन की कंपनियां यहां शाखाएं खोल रही हैं. हमारी आईटी कंपनियां शंघाई जैसी जगहों पर शाखाएं खोल रही हैं. चीन में हमारे सात हजार छात्र हैं और तीर्थयात्री नियमित रूप से आते-जाते हैं.’

Live TV

Advertisement
Advertisement