भारत में मौजूद चीनी दूतावास ने अपनी मैग्जीन के जुलाई अंक में भारत-चीन के रिश्तों पर बात की. इसमें कहा गया है, ‘हर रिश्तों में हालात ऊपर-नीचे होते रहते हैं, हाल ही में बॉर्डर पर जो विवाद हुआ उसके कारण भारत और चीन को अपने रिश्ते खराब नहीं करने चाहिए. साथ ही दोनों देशों के प्रमुखों ने जो विज़न रखा है उसपर आगे बढ़ना चाहिए’.
Here is the July issue of our embassy magazine "#China-#India Review". Enjoy and learn about latest developments in #China and #China-#India relations. https://t.co/kZzFk8xB7L pic.twitter.com/OqL21qtVWg
— Sun Weidong (@China_Amb_India) August 12, 2020
बयान में कहा गया है, ‘अब जब सीमा पर सेनाओं के बीच बातचीत जारी है और सैनिकों को पीछे हटाने का सिलसिला चल रहा है, तब दोनों देशों को दोस्त की तरह व्यवहार करना चाहिए ना कि दुश्मन की तरह. पिछले कुछ वक्त में दोनों देशों ने साथ में विकास यात्रा को आगे बढ़ाया है उसे ही साथ लेकर चलना चाहिए और एक दूसरे के लिए खतरा नहीं बनना चाहिए.’
अमेरिका ने उठाया ऐसा कदम कि बुरी तरह भड़क उठा चीन, कहा- आग से ना खेले
गौरतलब है कि मई में विवाद के बाद जून में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. इससे दोनों देशों में तनाव बढ़ा था, हजारों की संख्या में सैनिक बॉर्डर पर इकट्ठा हो गए.
अभी भी दोनों देश बातचीत के जरिए मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चीन की सेना ही समझौते के तहत पीछे हटने को तैयार नहीं है. चीन की ओर से कई बार समझौते का उल्लंघन किया गया है, वहीं भारत ने हर बार यही कहा है कि जबतक पूरी सेना पीछे नहीं हटेगी, रिश्तों में सुधार आना मुश्किल है.