scorecardresearch
 

फ्रांस-अमेरिका के साथ मिलकर बैन लगा लो, पाकिस्तान मर नहीं जाएगा: परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष मुशर्रफ ने कहा कि भारत के दवाब से पाकिस्तान पर कुछ आर्थिक पाबंदियां लग सकती हैं, लेकिन पाकिस्तान को उसके हाल पर अकेला छोड़ दीजिए. हम मर नहीं जाएंगे, हम मरने वाले भी नहीं है. पाकिस्तान जिंदा रहेगा और इसका जवाब भी देगा.

Advertisement
X
पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेश मुशर्रफ (फोटो- रॉयटर्स)
पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेश मुशर्रफ (फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग करने की भारत की कोशिशों पर जवाब दिया है. उन्होंने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में कहा कि भारत को पाकिस्तान में दखल देना बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान चाहे कितने भी बैन क्यों न लगवा ले, पाकिस्तान पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल और एग्जीक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप से बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष मुशर्रफ ने कहा कि भारत के दवाब से पाकिस्तान पर कुछ आर्थिक पाबंदियां लग सकती हैं, लेकिन पाकिस्तान को उसके हाल पर अकेला छोड़ दीजिए. उन्होंने कहा कि इमरान खान की सरकार में हमारी अर्थव्यस्था सही रास्ते और विकास की राह पर चल रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर फ्रांस, जर्मनी या अमेरिका के साथ मिलकर भारत हमें ब्लैक लिस्ट करा भी दे तो इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है. मुशर्रफ ने कहा कि हमारे भी कुछ दोस्त हैं, अगर भारत इन देशों पर दवाब बनाकर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा भी देता है तो हम मर नहीं जाएंगे, हम मरने वाले भी नहीं है. पाकिस्तान जिंदा रहेगा और इसका जवाब भी देगा.

अमेरिका की ओर से भारत के समर्थन में दिए गए बयान पर मुशर्रफ ने कहा कि अमेरिका के साथ हमारे भी कुछ रिश्ते हैं. शीत युद्ध के वक्त हम अमेरिका के साथ खड़े थे, तब भारत सोवियत यूनियन की तरफदारी कर रहा था, आप इसे न भूलें. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ हमारे भी अच्छे संबंध हैं. पुलवामा हमले के बाद अमेरिका की ओर से कहा गया था कि भारत को इस हमले का जवाब देने का अधिकार है.

हमले के पीछे PAK सरकार नहीं

मुशर्रफ ने कहा कि जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर ने मेरी हत्या की भी कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि मेरे दिल में जैश के लिए कोई सांत्वना नहीं है. मुशर्रफ ने कहा कि मौलाना अजहर ने पुलवामा हमला कराया होगा, लेकिन इसमें पाकिस्तान सरकार शामिल है, यह नहीं कहा जा सकता. इसमें अंतर है, मेरा मानना है कि पाकिस्तान सरकार पुलवामा हमले में शामिल नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को हमले की जांच के बाद पाकिस्तान को सबूत सौंपने चाहिए, इसके बाद पाकिस्तान सरकार को कार्रवाई के बारे में फैसला लेना है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीवी चैनल हमले के अगले दिन से ही इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि कोई सबूत, कोई जांच हुई ही नहीं है.

Advertisement
Advertisement