भारत ने पाकिस्तानी सेना की करतूत पर पाक उच्चायुक्त के सामने कड़ा विरोध जताया है. पाक उच्चायुक्त को बुधवार को विदेश मंत्रालय ने तलब किया था. इसके बाद भारत की ओर से लिखित में विरोध जताया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त के सामने कड़ा विरोध जाहिर करते हुए इस मामले में जांच की मांग की है. पाकिस्तान से कहा गया है कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुकूल ही आचरण करना चाहिए. इसके अलावा पाकिस्तान को भारत से संबंधों के बारे में भी चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि इस तरह की घटनाएं हमारे रिश्तों में घटास पैदा करने वाली हैं.
पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी. इस दौरान पाकिस्तान सेना ने हेमराज समेत दो जवानों की हत्या कर दी थी.
भारतीय रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा की थी. रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने पाकिस्तान के इस करतूत को अमानवीय करार दिया और कहा कि पड़ोसी देश की ये करतूत उकसाने वाली है.