scorecardresearch
 

देश को दो तरफ से घेर रहे हैं दो चक्रवाती तूफान 'महा' और 'बुलबुल'

भारत के दो समुद्रों में इस समय उठ रहे हैं दो भयानक चक्रवाती तूफान. अरब सागर में चक्रवाती तूफान 'महा' और बंगाल की खाड़ी में 'बुलबुल' तेजी से भयावह रूप लेते नजर आ रहे हैं. इन दोनों तूफानों ने देश को दो तरफ से घेर लिया है.

Advertisement
X
अरब सागर में उठता तूफान 'महा' और बंगाल की खाड़ी में बनता तूफान 'बुलबुल'. (फोटोः मौसम विभाग)
अरब सागर में उठता तूफान 'महा' और बंगाल की खाड़ी में बनता तूफान 'बुलबुल'. (फोटोः मौसम विभाग)

Advertisement

  • 8 से लेकर 10 नवंबर तक पड़ेंगे 5 राज्यों पर भारी
  • देश के पश्चिमी-पूर्वी इलाकों में आएंगे बड़े तूफान

भारत के तीन तरफ समुद्री किनारे हैं. इन्हीं समुद्रों में इस समय उठ रहे हैं दो भयानक चक्रवाती तूफान. अरब सागर में चक्रवाती तूफान 'महा' और बंगाल की खाड़ी में 'बुलबुल' तेजी से भयावह रूप लेते नजर आ रहे हैं. इन दोनों तूफानों ने देश को दो तरफ से घेर लिया है. अगर ये ज्यादा भयावह रूप लेते हैं तो इनकी वजह से महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर सीधा असर पड़ेगा. जबकि, इन राज्यों से सटे हुए राज्यों में भी असर देखने को मिल सकता है.

cyclone1750_110619085915.jpgदेखिए कैसे तेजी से और किस दिशा से देश की तरफ बढ़ रहे हैं दोनों चक्रवाती तूफान. (फोटोः मौसम विभाग)

आइए जानते हैं कि 'महा' और 'बुलबुल' तूफान की स्थिति क्या है?

Advertisement

अगले 24 घंटों में गुजरात पहुंच जाएगा तूफान 'महा'

मौसम विभाग चक्रवाती तूफान 'महा' को अत्यधिक गंभीर तूफान की श्रेणी में रख रहा है. यह तूफान लगातार 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. अभी यह गुजरात के पोरबंदर से 480 किलोमीटर दूर है. वहीं, गुजरात के वेरावल और दीव से 570 किलोमीटर दूर है. अगले 24 घंटों में यह तूफान गुजरात के तटीय इलाकों और दीव तक पहुंच जाएगा. आशंका है कि इस दौरान तूफान की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और हवाएं 90 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी. 6 से 8 नवंबर तक अरब सागर में तेज लहरें उठने की संभावना है. गुजरात और महाराष्ट्र के मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी उम्मीद जताई है कि 8 नवंबर तक यह तूफान धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा.

गुजरात-महाराष्ट्र-राजस्थान के इन इलाकों में बारिश

गुजरात के सौराष्ट्र, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, सूरत, भरूच, आणंद, अहमदाबाद, बोताड़, पोरबंदर, राजकोट में 6 नवंबर को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जबकि, भावनगर, सूरत, भरूच, आणंद, अहमदाबाद, बोताड़, वडोदरा में 7 नवंबर को तेज बारिश होने के आसार हैं. वहीं, 6 नवंबर को मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के पालघर और थाणे जिलों में बारिश के आसार है. जबकि, 7 नवंबर को उत्तरी और केंद्रीय महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो सकती है. जिन जिलों में तेज बारिश और तेज हवाओं की आशंका जताई गई है, वहीं ज्यादा नुकसान होने का अंदेशा भी है. इसके अलावा राजस्थान के भी 13 जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 7 नवंबर को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही 80-100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी है.

Advertisement

किस दिन तूफान 'महा' की गति क्या रहेगी

  • 6 नवंबरः 100 से 110 किमी/घंटा
  • 7 नवंबरः 70 से 90 किमी/घंटा
  • 8 नवंबरः 40 से 60 किमी/घंटा

weather-photo750_110619090001.jpgभयावहता दिख रही है इन तूफानी बादलों के पीछे.

'बुलबुल' का बुलबुला फूटेगा तो भारी आपदा आएगी पूर्वी भारत की तरफ

बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' बन रहा है. यह इस साल का सातवां चक्रवाती तूफान होगा. यह तूफान अभी और तेज होगा. 10 नवंबर तक अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान बन जाएगा. अभी यह पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 930 किलोमीटर, ओडिशा के पारादीप से 820 किलोमीटर और अंडमान के माया बंदर से 370 किलोमीटर दूर स्थित है. अगले 12 घंटों में यह और दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा. इसके बाद अगले 24 घंटों में यह चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. इसकी वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान-निकोबार और उत्तर-पूर्व के राज्यों में तेज बारिश हो सकती है.

प. बंगाल, ओडिशा और अंडमान के इन इलाकों में बारिश के आसार

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के ज्यादातर द्वीपों पर अगले 36 घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की छितराई हुई बारिश होगी. वहीं, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 9 नवंबर तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. 6 नवंबर को अंडमान और निकोबार में हवा की गति करीब 45 से 55 किमी/घंटा है. वहीं, प. बंगाल में 60 से 70 किमी/घंटा से हवाएं चलेंगी.  मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि 7 नवंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में न जाएं.

Advertisement

किस दिन तूफान 'बुलबुल' की गति क्या रहेगी

  • 6 नवंबरः 45 से 55 किमी/घंटा
  • 7 नवंबरः 70 से 100 किमी/घंटा
  • 8 नवंबरः 110 से 130 किमी/घंटा
  • 9 नवंबरः 125 से 140 किमी/घंटा
  • 10 नवंबरः 130 से 140 किमी/घंटा
चक्रवात फानी के बाद अब बुलबुल से ओडिशा में दहशत

ओडिशा में इस समय 'बुलबुल' का खौफ लोगों के बीच दिख रहा है. क्योंकि अभी कुछ महीने पहले ही ओडिशा ने तूफान फानी को झेला था. यह तूफान ओडिशा या पश्चिम बंगाल में किस स्थल से टकराएगा, फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. फिर भी सतर्कता के तौर पर संभावित तूफान को देखते हुए ओडिशा में तमाम बंदरगाहों पर एक नंबर खतरे का निशान जारी कर दिया गया है. वहीं, गुजरात में जून महीनें चक्रवाती तूफान वायु आया था.

Advertisement
Advertisement