scorecardresearch
 

चीन की चेतावनी को किया नजरअंदाज, LAC पास भारत के सुपर हरक्यूलिस विमान ने की लैंडिंग

भारत ने चीन को करारा जवाब देते हुए लद्दाख के दौलत बेग़ ओल्डी एयरबेस पर पहली बार सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान को उतारा. इसे इंडियन एयरफोर्स की एक बड़ी कामयाबी और चीन को कड़ा संदेश देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
X

भारत ने चीन को करारा जवाब देते हुए लद्दाख के दौलत बेग़ ओल्डी एयरबेस पर पहली बार सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान को उतारा. इसे इंडियन एयरफोर्स की एक बड़ी कामयाबी और चीन को कड़ा संदेश देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement

गाज़ियाबाद से उड़ान भरने वाले वायुसेना के इस गजराज ने क़रीब सात बज़े लैंडिंग की. दौलत बेग़ ओल्डी एयर बेस पांच हज़ार पैंसठ मीटर की ऊंचाई पर है. ये एयरबेस चीन से लगने वाली लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के बेहद क़रीब है. यह पहली बार है जब लद्दाख में पांच हजार मीटर की ऊंचाई पर बुधवार को एय़रफोर्स ने दुनिया का सबसे बड़ा फौजी विमान उतारा.


चीन को भारत के इस एयरबेस के इस्तेमाल पर हमेशा ऐतराज़ रहा है. ये हवाई पट्टी 1965 में पाकिस्तान से जंग के बाद बंद कर दी गई थी. साल 2008 में एयरफोर्स ने AN-32 विमान उतारकर इसे फिर से चालू किया था. भारतीय सेना की इस आक्रामक नीति के बदले में हाल ही में चीनी सैनिक दौलत बेग़ ओल्डी सेक्टर में घुस आए थे.

गौरतलब है कि चीन ने पिछले दिनों इसी इलाके में कई बार सीमा का उल्लंघन किया था. इसके कारण दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई थी. अब भारत ने इस इलाके में हरक्यूलिस विमान को उतार कर चीन को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है. हाल ही में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था कि चीन के साथ दब्बू की तरह नहीं, बल्कि मजबूती और आत्मविश्वास के साथ बातचीत करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement