scorecardresearch
 

भारत ने हॉकी टेस्ट में फ्रांस को हराया

दिग्गज ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने पेरिस के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स एंड एक्सपर्ट परफार्मेंस मेंखेले गये पहले हॉकी टेस्ट में मेजबान फ्रांस को 4-3 से हरा दिया.

Advertisement
X

दिग्गज ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के दो गोल की बदौलत भारत ने पेरिस के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स एंड एक्सपर्ट परफार्मेंस में खेले गये पहले हॉकी टेस्ट में मेजबान फ्रांस को 4-3 से हरा दिया.

Advertisement

संदीप ने 12वें और 65वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जबकि तुषार खांडेकर (पांचवें मिनट) और कप्तान राजपाल सिंह (69वें मिनट) ने अन्य गोल किये. फ्रांस की ओर से फ्रेडरिक सोयेज (छठे, 51वें और 68वें मिनट) ने हैट्रिक बनायी लेकिन यह टीम को हार से बचाने के लिए नाकाफी साबित हुई.

पिछले हफ्ते बेल्जियम के खिलाफ श्रृंखला 2-0 से जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत की और उसने तीसरे मिनट में बढ़त बना ही ली थी लेकिन धरमवीर सिंह सर्कल के अंदर चूक गये.

खांडेकर ने हालांकि दो मिनट बाद राजपाल के पास पर गोलकीपर मथियास दिएरकेम्स को छकाते हुए गेंद गोल में डालकर भारत को बढ़त दिला दी.सोयेज ने हालांकि अगले ही मिनट में डिफेंस में सरवनजीत सिंह और दानिश मुज्तबा की गलती का फायदा उठाकर फ्रांस को बराबरी दिला दी.

Advertisement

भारत ने लगातार हमले किये और उसे कुछ अच्छे मौके भी मिले लेकिन मंदीप अंतिल, आमिर खान और धरमवीर के शॉट गोल से दूर रहे.संदीप ने 12वें मिनट में टीम को मिले पहले पेनल्टी कार्नर को गोल में पहुंचाकर टीम को एक बार फिर बढ़त दिलाई. मध्यांतर के बाद फ्रांस ने बराबरी का गोल दागने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन गुरबाज सिंह, भरत चिकारा और धनंजय महाडिक के डिफेंस ने उनके हमले नाकाम कर दिये.

सोयेज ने हालांकि संदीप की गलती का फायदा उठाकर 51वें मिनट में स्कोर 2-2 कर दिया. मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले संदीप ने पेनल्टी कार्नर पर एक और गोल दागकर टीम को तीसरी बार बढ़त दिलाई लेकिन सोयेज ने 68वें मिनट टीम को एक बार फिर बराबरी दिला दी.राजपाल ने हालंकि मैच खत्म होने से चंद सेकेंड पहले एक और गोल दागकर मेजबान टीम का दिल तोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement