पाकिस्तान ने एक बार फिर झूठ बोला है, सफेद झूठ. पाकिस्तान अब ये कह रहा है कि भारत ने आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी के लिए उसके सामने कोई मांग नहीं रखी. ये बयान है पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का. हद तो तब हो गई जब कुरैशी ने ये कह दिया कि सचिव स्तर की बातचीत में भारत ने हाफिज का जिक्र तक नहीं किया.
जमात उद दावा का चीफ हाफिज मोहम्मद सईद वही आतंकी है जिसे मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बताया जाता है. कल तक इस आतंकी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान पर भारत लगातार दबाव डाल रहा था. लेकिन अब पाकिस्तान का कहना है कि भारत हाफिज सईद की गिरफ्तारी को लेकर न तो किसी तरह की दिलचस्पी दिखा रहा है ना ही उसने पाक से ऐसी कोई मांग की है.
यह सनसनीखेज बयान किसी और का नहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से आया है. कुरैशी ने मुल्तान में पत्रकारों के साथ बातचीत ये बातें कही. आपको यह जानकार ताज्जुब होगा कि सचिव स्तर की बातचीत में भारत ने हाफिज सईद की गिरफ्तारी को लेकर कोई मांग नहीं की. इतना ही नहीं पूरी बातचीत के दौरान भारत ने हाफिज सईद का जिक्र तक नहीं किया.
इतना ही नहीं पाक के विदेश मंत्री ने साथ में ये भी कह दिया कि पाकिस्तान सिर्फ दिखावे के लिए ही बातचीत में दिलचस्पी नहीं रखता. कुरैशी ने कहा कि दोनों देशों के बीच अगर सार्थक बातचीत हो तो वो ज्यादा अच्छा है.
अब देखना है पाक के विदेश मंत्री के इस बयान पर भारत सरकार की ओर से किस तरह की प्रतिक्रिया आती है.