scorecardresearch
 

ICC रैंकिंग में वॉशिंगटन की सेंचुरी, 8 गेंद में 29 रन जड़कर कार्तिक भी 31 पायदान उछले

युजवेंद्र चहल हाल में श्रीलंका में समाप्त हुई निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते गेंदबाजों की आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में 12 पायदान के फायदे से दूसरे नंबर पर जबकि वाशिंगटन सुंदर 151 पायदान की उछाल से 31 वें नंबर पर पहुंच गए.

Advertisement
X
दिनेश कार्तिक (Reuters photo)
दिनेश कार्तिक (Reuters photo)

Advertisement

युजवेंद्र चहल हाल में श्रीलंका में समाप्त हुई निदहास ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते गेंदबाजों की आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में 12 पायदान के फायदे से दूसरे नंबर पर जबकि वाशिंगटन सुंदर 151 पायदान की उछाल से 31 वें नंबर पर पहुंच गए.

लेग स्पिनर चहल के अब तक के करियर में सर्वश्रेष्ठ 706 रेटिंग अंक हैं जबकि आफ स्पिनर सुंदर के 496 अंक हैं जिन्हें 'मैन आफ द सीरीज' चुना गया था. दोनों स्पिनर भारत के सीरीज में पांचों मैचों में खेले थे, दोनों ने आठ आठ विकेट झटके. सुंदर ने ज्यादातर पावरप्ले में गेंदबाजी की, उनका इकोनोमी रेट शानदार 5.70 रहा जबकि चहल का इकोनोमी रेट 6.45 रहा.

इसे भी पढ़ें : सुंदर रिकॉर्ड: सबसे कम उम्र में 'मैन ऑफ द सीरीज' बने वॉशिंगटन

निदहास ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर गेंदबाजी सूची में ऊपर चढ़ने वाले कुछ अन्य खिलाड़ी श्रीलंका के अकिला धनंजय, बांग्लादेश के रूबेल हुसैन और भारत के जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर रहे. टूर्नामेंट के अंत में इन सभी ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किए.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : 14 साल से भंवर में कार्तिक का करियर, एक छक्के ने बदली जिंदगी

उनादकट (संयुक्त52 वें) और ठाकुर (संयुक्त76 वें) को क्रमश: 26 और85 स्थान की छलांग लगाई जिससे उनके- 435 और 358 रेटिंग अंक हो गए हैं. बल्लेबाजों में शिखर धवन, कुसाल परेरा, मनीष पांडे, मुश्फिकर रहीम, कुसाल मेंडिस और बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ओवर में भारत की जीत के स्टार रहे दिनेश कार्तिक रैंकिंग में बढ़ोतरी करने में सफल रहे.

कार्तिक ने टूर्नामेंट में निचले मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की जिससे वह 126 स्थान के फायदे से 95 वें स्थान पर पहुंच गए. उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ 246 अंक हैं. श्रीलंका के लिये बल्ले से मजबूत प्रदर्शन करने वाले कुसाल परेरा 20 पायदान के छलांग से 20वें जबकि कुसाल मेंडिस 27 पायदान के लाभ से 48वें स्थान पर पहुंच गए. परेरा ने तीन अर्धशतकों सहित 204 रन जबकि मेंडिस ने दो अर्धशतकों की मदद से 134 रन जुटाए.

Advertisement
Advertisement