scorecardresearch
 

भारत ‘उभरती वैश्विक ताकत’: अमेरिका

भारत को विश्व की एक ‘उभरती हुई वैश्विक ताकत’ की संज्ञा देते हुए ओबामा प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच अगले सप्ताह होने वाली वार्ता दोनों देशों के बीच संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाएगी.

Advertisement
X

Advertisement

भारत को विश्व की एक ‘उभरती हुई वैश्विक ताकत’ की संज्ञा देते हुए ओबामा प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच अगले सप्ताह होने वाली वार्ता दोनों देशों के बीच संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाएगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने कहा ‘‘मेरा मानना है कि रणनीतिक वार्ता अपने आप में अहम है. भारत एक उभरती हुई वैश्विक ताकत है. हमारे पर्यावरण, स्थानीय सुरक्षा, आतंकवाद निरोध और आर्थिक मुद्दों पर साझा हित हैं.’’ भारत और अमेरिका के बीच एक से चार जून के बीच पहली रणनीतिक वार्ता होनी है. इसके लिए कई मंत्रियों के दल के साथ विदेश मंत्री एस एम कृष्णा यहां आने वाले हैं.

हालांकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल मंत्रियों के नामों की अब तक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसमें मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, विज्ञान और तकनीकी राज्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और विदेश सचिव निरुपमा राव के शामिल होने की संभावना है.

Advertisement

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन करने वाली हैं.

हिलेरी की पिछले साल की भारत यात्रा के दौरान फैसला हुआ था कि दोनों देशों के बीच जल्दी ही रणनीतिक वार्ता होगी.

Advertisement
Advertisement