तेजी से फैलते लंदन दंगों के मद्देनजर भारत और इंग्लैंड के क्रिकेटरों को बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले अपने अपने होटल में ही रूकने की सलाह दी गई है.
अभी तक दंगों के सिलसिले में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा की शुरुआत तब हुई जब कथित रूप से पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
डेली मेल के अनुसार हिंसा बर्मिंघम तक पहुंच गई है और यही वजह है कि दोनों टीमों के क्रिकेटरों को बाहर नहीं निकलने के लिये कहा गया है.
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने टिवटर पर लिखा, ‘गुड नाइट. यहां सब कुछ सुरक्षित है. मम्मी आपकी याद आ रही है. आपसे मिलने को बेताब हूं.’
वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लिखा, ‘हमें बर्मिंघम के होटल में बंद कर दिया गया है. दंगे यहां भी शुरू हो गए हैं.’
इंग्लैंड के गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने लिखा, ‘अभी बर्मिंघम में दंगाइयों को मेन स्ट्रीट पर देखा. पुलिस भी भारी संख्या में तैनात है. क्या हो रहा है.’
हरफनमौला स्टुअर्ट ब्राड ने लिखा, ‘पूरे बर्मिंघम में पुलिस की वैन घूम रही है.’
ये लंदन में दंगे की नई आग है. लगातार भड़कती जा रही है ये चिंगारी. अब इसकी लपटें बर्मिंघम तक पहुंचने लगी हैं. लोग यहां भी हिंसा पर उतारू हैं. सिटी सेंटर इलाके में लूटपाट और तोड़फोड़ हुई.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.