भारत ने चीन को पाक अधिकृत कश्मीर में चीनी उपस्थिति और उसकी गतिविधियों पर अपनी चिंता से अवगत करा दिया है.
भारत का यह कदम पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में चीन के करीब 11000 सैनिकों की उपस्थिति की रिपोर्टों के बाद आया. भारतीय दूतावास के अधिकारियों के अनुसार चीन में भारत के राजदूत एस. जयशंकर ने विदेश उपमंत्री झांग झीजुन से मुलाकात कर उन्हें चीनी ‘‘गतिविधि और उपस्थिति’’ पर भारत की चिंता से अवगत कराया.
जयशंकर ने क्षेत्र में जनमुक्ति सेना के सैनिकों की उपस्थिति पर भी भारत की चिंताओं से चीन को अवगत कराया. बहरहाल, चीन ने उत्तरी कश्मीर के गिलगित क्षेत्र में अपने सैनिकों की उपस्थिति की रिपोर्टों को गुरुवार को खारिज कर दिया था.