एनएसजी में भारत की सदस्यता पर फिलहाल कोई फैसला नहीं होने से विपक्ष हमलावर हो गया है. कांग्रेस समेत दूसरे दलों के बड़े नेता इसके लिए सीधे पीएम मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठा रहे हैं. कई नेताओं ने ट्विटर के जरिये पीएम मोदी पर हमला किया.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एनएसजी में भारत की नोएंट्री पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है, उन्होंने पीएम मोदी की NSG को लेकर रणनीति पर सवाल उठाया है. गलत रणनीति की वजह से नाकामी मिली है.
NSG: How to lose a negotiation by Narendra Modi #FailedModiDiplomacy
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 24, 2016
आनंद शर्मा बोले-पीएम की वजह से देश शर्मिंदा
एनएसजी में भारत को शामिल नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी ने भारत का तमाशा बना दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से आज पूरे देश को बेवजह शर्मिंदा होने पड़ रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने NSG में भारत की सदस्यता नहीं मिलने पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की विदेश नीति पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है. पीएम मोदी को इस नाकामी पर सफाई देनी चाहिए.
Why? Didn't the PM visit Switzerland just a few days ago? https://t.co/XWyJAQsSmP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2016
मनीष सिसोदिया भी पीछे नहीं
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी सीधा हमला करते हुए कहा कि झूला-झुलाने, बिरयानी खिलाने और 10-10 लाख के सूट पहनकर दिखाने से दुनिया में कूटनीति नहीं होगी.
क्या NSG पर देश की हार के लिए, राज्यों को कमज़ोर करने में व्यस्त PMO से सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए?है कोई या सवाल पूछने वाले भी सब व्यस्त है?
— Manish Sisodia (@msisodia) June 24, 2016
अशोक गहलोत का तीखा वार
देश के लिए विश्व के मंच पर 'गहराई और ईमानदारी' से कूटनीति जरूरी है. पीएम मोदी समझते हैं कि नाटक और दिखावा करने से सब कुछ मिल जाएगा. अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी की विदेश नीति की वजह से भारत को ये झटका लगा है.
Such hectic campaigning for #NSGMembership wasn't reqrd & there was no need to show desperation that led India to b compared wd Pak on #NSG.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 24, 2016
संजय झा ने ली चुटकी
NSG कोई इवेंट मैनेजमेंट कार्यक्रम नहीं था. शायद, पीएम मोदी इसे 'मैडिसन स्क्वायर गार्डन' कार्यक्रम सोच रहे थे. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ये MSG नहीं NSG था, और ये देश के पीएम को पता होनी चाहिए थी.
#NSG different from #MSG ( Madison Square Garden). There are limits to event management.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) June 24, 2016