तीन दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंची जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच तीन घंटे चली बातचीत के बाद एक साझा बयान जारी किया गया, जिसमें दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और रक्षा के साथ ही व्यापार, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हुए समझौतों की जानकारी दी गई.
German strengths and India’s priorities are aligned. And so is our mutual goodwill-PM Modi pic.twitter.com/jt33PDnh2k
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
साझा बयान देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'चांसलर मर्केल का नेतृत्व प्रेरणादायी है. वह ऐसे समय भारत आई हैं, जब उनके क्षेत्र में कई बातें चिंता का विषय हैं.' पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए जर्मनी अर्थव्यवस्था के क्षेत्र के विकास का स्वभाविक साझेदार है.भारत और जर्मनी के बीच सोमवार को शिक्षा, अक्षय ऊर्जा, कौशल विकास और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में कुल 18 समझौते हुए. इसके अलावा दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में विकास, व्यापारिक और तकनीक के क्षेत्र में भी समझौते हुए. दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को भी मुलाकात और बातचीत होगी.
PM and German Chancellor, Dr.Angela Merkel, witnessing the exchange of agreements at Hyderabad House, New Delhi pic.twitter.com/lx2BnLdHbc
— PIB India (@PIB_India) October 5, 2015
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए जर्मनी के प्रयासों की प्रशंसा करते हैं. पीएम ने स्वच्छ गंगा अभियान का जिक्र करते हुए कहा, 'हम भी हमारे तापमान में बदलाव के लिए अपने स्वभाव को बदलना चाहते हैं.'जर्मन चांसलर मर्केल ने कहा, 'हमें खुशी है कि हम दुर्गा की प्रतिमा भारत को सौंपने में सफल रहे. यह प्रतिमा इस देश के लिए बहुत महत्व रखती है.'
We were able to handover the Durga statue, I think thats of great importance to people in India: Chancellor Merkel pic.twitter.com/DAzhfZuWA9
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रतिमा के लिए चांसलर का विशेष धन्यवाद किया. PM thanks Chancellor Merkel for return of the 10th century statue of Durga in her Mahishasurmardini avatar. pic.twitter.com/q8jT3vFoDa
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2015
मर्केल ने आगे कहा, 'भारत और जर्मनी रक्षा क्षेत्र में सहयोग के साथ ही राजनयिक स्तर पर भी शांति के लिए प्रयासरत हैं. मुझे खुशी है कि हम पर्यावरण के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए एक समझौता कर पाए हैं.' जर्मन चांसलर ने कहा कि सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भारत का अनुभव हमारे लिए खासा महत्वपूर्ण साबित होगा.