scorecardresearch
 

भारत ने पाकिस्‍तान को नए डोजियर सौंपे

भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान से मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और ‘लश्कर ए तैय्यबा’ के संस्थापक हाफिज सईद तथा सात अन्य लोगों के अलावा कुछ दूसरे विध्वंसक गतिविधियों में शामिल इंडियन मुजाहिदीन और खालिस्तान के कुछ अन्य आतंकवादियों को सौंपने की मांग की.

Advertisement
X

भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान से मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और ‘लश्कर ए तैय्यबा’ के संस्थापक हाफिज सईद तथा सात अन्य लोगों के अलावा कुछ दूसरे विध्वंसक गतिविधियों में शामिल इंडियन मुजाहिदीन और खालिस्तान के कुछ अन्य आतंकवादियों को सौंपने की मांग की.

Advertisement

वरिष्ठ सरकारी सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव निरूपमा राव और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर के बीच हुई वार्ता के दौरान दो दस्तावेज सौंपे गये. प्रथम दस्तावेज में भारत ने पाकिस्तान पर मुंबई हमलों में शामिल लोगों पर अभियोग लगाने में गंभीरता नहीं बरतने का आरोप लगाते हुए सईद के अलावा लश्कर के सदस्य मुजम्मील, अबू हमजा, अबू खफा और उस्मान को सौंपने की मांग की है.

वर्ष 2008 के मुंबई हमलों के सिलसिले में मुंबई पुलिस द्वारा दाखिल किये गये आरोपपत्र में इन सभी का नाम है. इस हमले में 166 लोग मारे गये थे. भारत ने पाकिस्तान से लश्कर कमांडर साजिद मीर, सेवानिवृत आर्मी मेजर इकबाल और एक अन्य शख्स को पूछताछ को लेकर सौंपने की मांग की क्योंकि यह लोग भी 26/11 हमलों के संदिग्ध हैं.

मुंबई आतंकवादी हमलों के दस्तावेज में एक अलग मांग भी शामिल है, जिसके तहत आतंकवादी इलयास कश्मीरी को सौंपने की मांग की गई है. गौरतलब है कि इलयास के तार वैश्विक आतंकवादी संगठन अलकायदा के साथ जुड़े हुए हैं. वहीं, दूसरे दस्तावेज में सात खालिस्तानी आतंकवादियों और इंडियन मुजाहिदीन के 17 आतंकवादियों को सौंपने की मांग की गई है, जिसमें पांच पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement