scorecardresearch
 

भारत में बहुत हैं सेहत को धुएं में उड़ाने वाली महिलाएं, दूसरा है हमारा नंबर

आपको जानकर हैरत होगी कि स्मोकिंग के मामले में भारतीय महिलाएं दुनिया भर में दूसरे नंबर पर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 1 करोड़ 21 लाख महिलाएं धूम्रपान करती हैं. इस मामले में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका ही है.

Advertisement
X
महिलाओं में बढ़ रही धूम्रपान की लत
महिलाओं में बढ़ रही धूम्रपान की लत

आपको जानकर हैरत होगी कि स्मोकिंग के मामले में भारतीय महिलाएं दुनिया भर में दूसरे नंबर पर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 1 करोड़ 21 लाख महिलाएं धूम्रपान करती हैं. इस मामले में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका ही है.

Advertisement

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, 2012 में स्मोकिंग की आदत 3.2 फीसदी की दर से बढ़ी. भारत के स्मोकर्स दिन में औसतन 8.2 सिगरेट पी जाते हैं. यह वही देश है जहां हर साल करीब 10 लाख मौतें तंबाकू की वजह से होती हैं. धूम्रपान भारत में बिगड़ते स्वास्थ्य का तीसरा सबसे बड़ा कारण बन गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, धूम्रपान करने वाली भारतीय महिला हर रोज 7 सिगरेट पी जाती है. इस मामले में वह भारतीय पुरुषों से भी आगे है, जो रोज 6.1 सिगरेट पीते हैं. 1980 से 2012 के बीच भारतीय पुरुषों में स्मोकिंग की लत 33.8 फीसदी से घटकर 23 फीसदी रह गई है.

मौजूदा दौर में 10 में से 3 पुरुष और 20 में से एक महिला रोज धूम्रपान करती है. जबकि 1980 में 10 में 4 पुरुष और 10 में एक महिला धूम्रपान किया करती थी.

Advertisement

ये सभी तथ्य 'स्मोकिंग प्रिवेलेंस एंड सिगरेट कंजम्पशन इन 187 कंट्रीज, 1980-2012' अध्ययन में सामने आए हैं. यह अध्ययन 8 जनवरी को अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement
Advertisement