जापानी कंपनियों की नजर में निवेश के माहौल की लिहाज से भारत अब चीन से आगे निकल चुका है. इसकी सबसे बड़ी वजह चीन में बढ़ती श्रम लागत को बताया गया है. यह बात ‘जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोआपरेशन’ की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में कही कई है.
सर्वेक्षण के अनुसार भारत में चीन के मुकाबले निवेश का अब बेहतर माहौल बन चुका है, लेकिन अगले तीन वर्षों तक चीन विदेशी निवेश के मामले में शीर्ष पर बरकरार रहेगा. वह 1992 से निरंतर शीर्ष पर बना हुआ है. कई जापानी कंपनियों ने चीन में बढ़ती श्रम लागत और जापान विरोधी प्रदर्शनों की वजह से खुलकर चिंता जाहिर की है. कुछ कंपनियों ने तो चीन में बढ़ती निजी लागत पर भी चिंता जताई है.