scorecardresearch
 

अमेरिका का अत्यावश्यक सहयोगी है वैश्विक मंच पर उभर रहा भारतः हैमर

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि वैश्विक मंच पर तेजी से आगे बढ़ रहा भारत अमेरिका का अत्यावश्यक सहयोगी है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि वैश्विक मंच पर तेजी से आगे बढ़ रहा भारत अमेरिका का अत्यावश्यक सहयोगी है.

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता रिपीट प्रवक्ता माइक हैमर ने कहा, ‘भारत के मामले में हम एक सामरिक भागीदारी विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं जो वैश्विक मंच पर तेजी से उभर रहा एक देश है. हम उससे घनिष्ठ संबंध चाहते हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हम भारत के साथ मिलकर ऐसी बहुत सी चीजें कर सकते हैं जो दोनों देशों के हितों के लिए फायदेमंद हों जैसा हमने ऐतिहासिक रूप से अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ किया है.’

ओबामा की भारत यात्रा की पूर्व संध्या पर उन्होंने विदेशी संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, ‘मेरा मानना है कि आप इस यात्रा में देखेंगे कि यह इसी तरह की भावनाओं का प्रकटीकरण है. मैं इसे लेकर कोई घोषणा नहीं करना चाहता. यह राष्ट्रपति करेंगे. लेकिन स्पष्ट तौर पर हम भविष्य में घनिष्ठता के साथ काम करेंगे.’ अमेरिकी राष्ट्रपति की चार एशियाई देशों की यात्रा भारत से शुरू हो रही है.

Advertisement

एक सवाल के जवाब में माइक हैमर ने बताया, ‘इस यात्रा में हम एशिया के चार जीवंत लोकतंत्र और बाजार अर्थव्यवस्था वाले देशों में जा रहे हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण है.’ चीन से जुड़े एक सवाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका चीन के साथ सहयोगपूर्ण और व्यापक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है.

ओबामा अब तक छह बार चीनी राष्ट्रपति और तीन बार चीनी प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमारा उनके साथ बहुत सक्रिय संबंध है. हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन मजदूर दिवस पर बीजिंग में थे.’

Advertisement
Advertisement