अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि भारत एक वैश्विक ताकत है इसलिए वह भारत के साथ सामरिक संबंध स्थापित करना चाहते हैं ताकि 21वीं सदी की चुनौतियों और क्षेत्रीय मुद्दों से निपटा जा सके.
दक्षिण एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री बनाए गए रॉबर्ट ब्लेक ने अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति के समक्ष कहा कि ओबामा भारत और अमेरिका के बीच मौजूदा सामरिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ओबामा के नए प्रशासन में भारत अमेरिकी संबंधों के भविष्य के बारे में सीनेटर टॉम कासे के सवाल पर ब्लेक ने कहा राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि अमेरिका भारत को एक वैश्विक ताकत के रूप में और 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक बेहद अहम साझेदार के रूप में देखता है.