देश मेरा रंगरेज रे बाबू.. जी हां, महान भारत देश में शौचालय से ज्यादा मोबाइल हैं. और जब सबसे ज्यादा मोबाइल होंगे, तो बाजार भी होगा. तो मसला ये है कि मोबाइल के मामले में कौन आगे है, क्योंकि मोबाइल बाजार में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. इसी मोबाइल बाजार से जुड़े तथ्यों और आंकड़ों की बुनियाद पर खड़े भारत की स्थिति का पूरा ब्यौरा.. टेक्स्ट ग्राफिक्स में.